Friday, March 29, 2024
featured

दुनिया के 10 ‘अंसभव’ रन-आउट्स

SI News Today

क्रिकेट के खेल में रन आउट होना दुर्भाग्‍यपूर्ण माना जाता है। कभी-कभी बल्‍लेबाजों के बीच का कम्‍युनिकेशन गैप मौका बनाता है तो कभी चुस्‍त फील्डिंग आपकी टीम को विकेट दिलाती है। क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे वाकये हैं, जब रन-आउट्स ने मैच का रुख बदला है। कई कमेंटेटर अक्‍सर कहते हैं कि ‘डायरेक्‍ट हिट’ यानी फील्‍डर के हाथ से सीधे विकेट उड़ाने वाली घटना बल्‍लेबाज के आउट होने का स्‍पष्‍ट संकेत होती है। ऐसे ही 10 रन आउट्स का एक वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिसमें फील्‍डर ने अपने निशाने और फुर्ती से दर्शकों को चमत्‍कृत कर दिया।

1. ऑस्‍ट्रेलिया के माइकल क्‍लार्क ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ कवर से शानदार थ्रो करके विकेट उखाड़ दिए थे। बल्‍लेबाज करीब 4 फीट क्रीज से दूर रह गया था।

2. माइकल क्‍लार्क शानदार फील्‍डर हैं। भारत के खिलाफ मैच में उन्‍होंने डाइव करते हुए गेंद रोकी और अपने शानदार थ्रो से सहवाग को पवेलियन भेज दिया।

3. भारत-पाकिस्‍तान मैच में युवराज सिंह ने डायरेक्‍ट हिट से पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज को रन-आउट कर दिया था।

4. इंग्‍लैंड के खिलाफ भारत के मोहम्‍मद कैफ ने शॉर्ट लेग पर शानदार थ्रो से बल्‍लेबाज को रन-आउट किया था।

5. न्‍यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल की डायरेक्‍ट हिट ने बल्‍लेबाज को पवेलियन का रास्‍ता दिखाया।

6. भारत-बांग्‍लादेश मैच में धोनी को मिड-ऑन के फील्‍डर ने डायरेक्‍ट हिट से रन-आउट कर दिया था।

7. श्रीलंका के फील्‍डर कपुगेदरा ने शानदार थ्रो से गौतम गंभीर को पवेलियन भेजा था।

8. श्रीलंका के महेला जयवर्धन ने न्‍यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम को बेहतरीन डायरेक्‍ट हिट से रन आउट किया था।

9. श्रीलंका के कुमार संगकारा को शाहिद अफरीदी ने डायरेक्‍ट हिट से पवेलियन का रास्‍ता दिखाया।

10. श्रीलंका के चमिंडा वास ने अपने ही फॉलो-थ्रू में नॉन स्‍ट्राइकर एंड पर खड़े बल्‍लेबाज को आउट किया था। गेंद वास के हाथ से छिटककर स्‍टंप से जा टकराई थी।

SI News Today

Leave a Reply