Friday, April 19, 2024
featuredलखनऊ

योगी की डीएम को फटकार, बोले, सेना के जवान का ये हाल

SI News Today

लखनऊ.10 जिलों के अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिग से जुड़े सीएम योगी ने आजमगढ़ के डीएम को जमकर फटकार लगाई । सेना के जवान की शिकायत का निपटारा ना होने पर योगी ने कहा कि, ‘’जब सेना के जवान की शिकायत पर कार्रवाई नहीं होती,तो आम लोगों में कैसे विश्वास होगा’’।डीएम को फटकार लगाने के बाद सीएम ने 31 जुलाई तक शिकायत का निपटारा करने का वक्त दिया है दरअसल,सीएम योगी दस फिसड्डी जिलों में हुई जनसुनवाई की समीक्षा कर रहे थे।

लखनऊ के एसएसपी से सीएम योगी ने क्या पूछा
एसएसपी दीपक कुमार से सीएम ने पूछा कि “आपने पारा में सिपाही के जमीन कब्जा मामले में क्या कार्रवाई की’’। जवाब में एसएसपी ने कहा कि “जमीन सिपाही ने अकेले नहीं कब्जा किया था, बल्कि तीन लोग शामिल थे’’

मोहनलालगंज में हुई हत्या के मामले में एसएसपी ने कहा कि मोहनलालगंज में युवक की मौत हो गई थी, पीड़ित पक्ष की मांग पर धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी, FSL जांच में मामला एक्सीडेंट का पाया गया, लिहाजा एक्सीडेंट के आधार पर कार्रवाई की गई
बैठक में और क्या बोले सीएम योगी आदित्यनाथ

लखनऊ में लगने वाले हमारे जनता दरबार में हर रोज पांच हजार से ज्यादा लोग पहुंच रहे है ।

अफसर जिलों में सुनवाई करते, इतने लोग लखनऊ में जनता दरबार में समस्या लेकर नहीं आते ।

तहसील लेवल की समस्या लखनऊ में पहुंच रही हैं, अगर ये समस्याएं जिले में दूर हो जाए, तो लोगों को लखनऊ नहीं आना पड़े ।

निचले स्तर पर ही शिकायतें दूर नही हो रही है, असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

गौतम बुद्धनगर में राशन कार्ड की शिकायत करने पर शिकायतकर्ता को ही परेशान किया गया..जो सही नहीं है।

10 जिलों से कितनी आईं थी शिकायतें
10 जिलों से आई 11,27,621 से ज्यादा शिकायतें सीएम के पास पहुंची थीं।जिनमें 1,03,000 शिकायतों का निपटारा नहीं हुआ था ।पुलिस के स्तर पर 3,07,000 शिकायतों का निपटारा भी नहीं हुआ है।

इन जिलों के अफसरों से जुड़े थे सीएम
आज़मगढ़, वाराणसी, लखनऊ, इलाहाबाद, प्रतापगढ़, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी सुल्तानपुर और गौतम बुद्ध नगर के डीएम स्तर पर शिकायतें सबसे ज्यादा लंबित हैं।

कौन-कौन से जिले साबित हुए फिसड्डी
10 जिलों में सबसे टॉप पर आजमगढ़, दूसरे पर वाराणसी और तीसरे नंबर राजधानी लखनऊ हैं।
योगी ने यूपी के10जिलों के डीएम-एसएसपी से मांगा था स्पष्टीकरण
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने 6 जून को प्रदेश के 10 जिलों का प्रदर्शन सबसे खराब रहा। इस कड़ी में उन जिलों के डीएम और एसएसपी से सीएम ऑफिस ने स्पष्टीकरण मांगा गया था।

किन जिलों के डीएम से मांगा गया स्पष्टीकरण
-योगी आदित्यनाथ ने 10 जनपदों के तहत लखनऊ, हरदोई, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर नगर, गोरखपुर, इलाहाबाद, सीतापुर, आगरा, जौनपुर और लखीमपुर खीरी डीएम से स्पष्टीकरण माँगा गया था।
किन जिलों के एसएसपी से मांगा गया स्पष्टीकरण

इसी तरह लखनऊ, हरदोई, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, जौनपुर, इलाहाबाद, फिरोजाबाद और मैनपुरी के एसएसपी से जवाब-तलब किए जाने के निर्देश दिए थे।
जनसुनवाई पर योगी क्यों है सख्त?

जनसुनवाई योगी सरकार की प्राथमिकता में शामिल है।
हर रोज दो घंटे अधिकारियों को जनसुनवाई का आदेश दिया गया है।
हर रोज एक मंत्री को बीजेपी दफ्तर में जनसुनवाई का आदेश दिया गया है।

SI News Today

Leave a Reply