Friday, March 29, 2024
featuredदेश

विदेशी वीडियो को भारत का बता पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करने लगे सदगुरू

SI News Today

पद्मभूषण से सम्मानित ईशा फाउंडेशन के प्रमुख जग्गी वासुदेव उर्फ सदगुरू ने स्वच्छता अभियान पर पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए ट्विटर पर एक ऐसा वीडियो डाला जिसके बाद उनकी ही खिंचाई शुरू हो गई। दरअसल दुनिया भर में घूम-घूम कर योग सिखाने और स्पीरिचुअल ज्ञान देने वाले सदगुरू ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो ट्वीट किया। इस वीडियो में एक हाथी कूड़ेदान के आस-पास पड़े कचरे को उठा कर कूड़ेदान में डालता है। 45 सेकंड के इस वीडियो को ट्वीट करते हुए सदगुरू ने लिखा- सही मायने में स्वच्छ भारत कैमरे में कैद हो गया। इसके आगे सदगुरू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेते बहुत-बहुत शुभकामनाएं भी दे दी। सदगुरू के इस ट्वीट पर यूजर्स टूट पड़े। हुआ यूं कि जो वीडियो सदगुरू ने पोस्ट किया था वो भारत का था ही नहीं। वो वीडियो दक्षिण अफ्रिका के एक ट्रेंड हाथी का था। सिर्फ इतना ही नहीं ये वीडियो 3 साल पुराना भी है।

सदगुरू के इस ट्वीट पर यूजर्स ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि सदगुरू को तो थोड़ी सी सदबुद्धी आए, ये वीडियो तो साउथ अफ्रीका का है। कुछ यूजर्स ने लिखा कि आप इस तरह से फेक न्यूज क्यों फैला रहे हो। लोगों की इस वीडियो पर सदगुरू की जमकर आलोचना की।

जात ना पुछो साधु की
पूछो उसका ज्ञान
नकली विडियो टैग
कर लिया गुणगान
अनुपम परेश की दौड़ में
सद्गुरु का स्वागतम
अरनब सुधीर रोहित
हो जाओ सावधान pic.twitter.com/vZjuSVK4eO

SI News Today

Leave a Reply