Friday, March 29, 2024
featuredदेश

चीन के राजदूत से मिले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी

SI News Today

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत में चीन के राजदूत लिओ झाओहुई से मुलाकात की है। इस खबर के मीडिया में आते ही सनसनी मच गई। मामला यहां तक पहुंचा कि कांग्रेस को दो-दो बार सफाई देनी पड़ी। राहुल गांधी और चीनी राजदूत के बीच ये मुलाकात भारत और चीन के बीच सिक्किम मुद्दे पर अभूतपूर्व तनाव के बीच हुई है। लिहाजा इस मुलाकात पर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं। बता दें कि सबसे पहले चीनी दूतावास ने अपने वेबसाइट पर एक बयान जारी कर कहा कि दोनों के बीच में मुलाकात हुई है, लेकिन बाद में वेबसाइट ने इस बयान को हटा लिया, लेकिन सोशल मीडिया पर इस बयान की कॉपी मौजूद है। चीनी दूतावास ने बताया कि 8 जुलाई को राजदूत लिओ झाओहुई राहुल से मिले और दोनों के बीच भारत-चीन संबंधों पर बात हुई। कांग्रेस ने भी पहले इस मुलाकात से इनकार किया लेकिन सोमवार (10 जुलाई) को दोपहर होते-होते कांग्रेस को फिर से अपने बयान से पलटना पड़ा और बाद में कहा कि कई देशों के नेता और राजदूत कांग्रेस अध्यक्ष और उपाध्यक्ष से मुलाकात करते रहते हैं। सोशल मीडिया पर इस मुलाकात को लेकर लोगों ने अपनी मजेदार टिप्पणियां की। यूजर्स ने भी अपने ही तरीके से अंदाजा लगाया कि आखिर राहुल गांधी और लिओ झाओहुई के बीच किस बात को लेकर मुलाकात हुई होगी।

एक यूजर ने लिखा कि राहुल गांधी चीन के राजदूत से मिलकर ये सुनिश्चित कर लेना चाहते थे कि भारत और चीन के बीच बढ़ रहे विवाद के कारण चीन से भारत आ रहे खिलौनों की खेप पर किसी तरह का बुरा असर ना पड़े। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि राहुल गांधी चीनी राजदूत से मिलकर ये बात जानना चाहते थे कि आखिर चीनी माल होने के बाद भी चीन की दीवार इतने दिन चल कैसे गई। कांग्रेस उपाध्यक्ष और चीनी राजदूत की मुलाकात पर ऐसे ही बहुत से मजेदार ट्वीट्स किये गए।

SI News Today

Leave a Reply