Friday, March 29, 2024
featuredदेश

ट्वीट कर पत्नी सुषमा स्वराज से बोले कौशल

SI News Today

प्रख्यात वकील और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल इन दिनों एक ट्वीट की वजग से चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल सुषमा स्वराज ने किन्हीं कारणों से ट्विटर पर एक शख्स को ब्लॉक कर दिया था। शख्स की पहचान शैलेश डेवदिगा के रूप में की गई है। शैलेश डेवदिगा को ब्लॉक करने के थोड़ी देर बाद ही स्वराज के पति कौशल स्वराज ने भी शैलेश को तुंरत ब्लॉक कर दिया। शख्स को ब्लॉक करने के बाद कौशल स्वराज ने ट्वीटर पर लिखा, ‘अजी सुनती हो…..! आपने ब्लॉक किया था ना, मैंने भी कर दिया है।’ ऐसा तब हुआ जब शैलेश डेवदिगा ने स्वराज कौशल को टैग कर लिखा, ‘सर सुषमा स्वराज मैडम ने मुझे ब्लॉक कर दिया है। मुझे नहीं पता की ऐसा क्यों किया गया है। उनके बहुत सारे प्रशंसक हैं। थोड़ी मदद करिए सर।’ जिसके जवाब में स्वराज कौशल ने शख्स को ब्लॉक कर दिया।

एक अन्य ट्वीट स्वराज कौशल ने लिखा, ‘देखों मेरी उम्र और मैडम की सैलरी नहीं पूछों। ये अच्छे शिष्टाचार नहीं हैं।’ ये ट्वीट उन्होंने उस दौरान किया जब एक शख्स ने ट्वीट कर कौशल से पूछा कि सुषमा मैडल की सैलरी कितनी है। इस ट्वीट के बाद कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दीं। गुरजीत कौर बेदी ने लिखा, ‘लेकिन आप और भाभी अभी तक बहुत यंग लगते हैं।’ गुरजीत ने एक और ट्वीट में लिखा, ”औरत की उम्र और आदमी की सैलरी नहीं पूछनी चाहिए। भैया आप उल्टा बोल रहे हो। दीपक लिखते हैं, ‘दुनिया सचमुच बदल गई है।’ निशाद लिखते हैं, ‘आप से सहमत हूं लेकिन आरटीआई कार्यकर्ता इस सवाल का जवाब जाने बिना आपको नहीं छोड़ने वाले।’

SI News Today

Leave a Reply