Wednesday, April 17, 2024
featuredलखनऊ

अयोध्या, मथुरा और काशी में सतर्कता

SI News Today

लखनऊ: अमरनाथ यात्रियों पर हमले के बाद मंदिरों के शहर अयोध्या, मथुरा और काशी में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। कांवड़ यात्रा मार्ग की सुरक्षा में भी इजाफा किया गया है। कांवडिय़ों के आगमन और सावन मेला को लेकर तीनों शहरों में निगरानी बढ़ा दी गई है। काशी में बाबा विश्वनाथ परिसर के अलावा सभी प्रमुख मंदिर सुरक्षा निगरानी में आ गए हैं। मथुरा, वृंदावन बरसाना गोवर्धन और बांके बिहारी मंदिर में आने जाने वालों पर पैनी नजर हैं। उल्लेखनीय है कि सोमवार रात श्रीनगर में आतंकवादियों ने अमरनाथ यात्रियों पर हमला किया था। इसमें सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई तथा कई श्रद्धालु घायल हुए। इस घटना के बाद से  काशी, मथुरा और अयोध्या में वाहनों की तलाशी लेने के बाद ही सीमा में प्रवेश दिया जा रहा है। चौकसी की स्थिति कमोवेश सभी शहरों में इसी तरह देखी जा रही है।

सुरक्षा कर्मियों की गतिविधियां बढ़ीं

डीजीपी की ओर हाई अलर्ट जारी होने के बाद फैजाबाद-अयोध्या में सुरक्षा कर्मियों ने अपनी गतिविधियां और बढ़ा दी हैं। वजह से हनुमानगढ़ी व प्रमुख मंदिरों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की संख्या आम दिनों की अपेक्षा ज्यादा रही, इसे लेकर सुरक्षा कर्मियों की संख्या में बढ़ोतरी कर दी गई है। बम निरोधक दस्ते व डाग स्क्वायड की मदद से मेला क्षेत्र की तलाशी ली गई। आतंकी वारदात के बाद प्रदेश में चल रही कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार ने निगरानी बढ़ाने का निर्देश पुलिस को दिया है। डीजीपी की ओर से एलर्ट जारी होने के बाद एसएसपी सुभाष बघेल ने मेला व्यवस्था से जुड़े स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें सजग रहने का निर्देश दिया। पहले तय की गई निगरानी में आवश्यकतानुसार संशोधन करने का भी विकल्प रखा गया। होटल, गेस्ट हाउस व धर्मशाला संचालकों को निर्देश दिया गया कि यदि उनके यहां कोई लंबे समय से ठहरा हुआ है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। बगैर पहचान पत्र के किसी भी अजनबी को ठहरने के लिए कमरा न दें। पुलिस टीम ने नयाघाट, रामघाट सहित कांवडिय़ा मार्गाें का भ्रमण कर ग्राम सुरक्षा व मोहल्ला सुरक्षा समिति सदस्यों से मुलाकात की। अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के बाद उपजी नई परिस्थितियों से उन्हें अवगत कराते हुए निगरानी में सहयोग मांगा। सतर्कता के क्रम में नाविकों, पंडों, पुजारी और सेवादारों का सत्यापन किया जा रहा है।

SI News Today

Leave a Reply