Friday, March 29, 2024
featuredलखनऊ

योगी सरकार का 2017-18 का बजट

SI News Today

लखनऊ.19 मार्च को बनी योगी सरकार ने मंगलवार को 3 महीने 22 दिन बाद अपना पहला बजट पेश किया। ये बजट फाइनेंस मिनिस्टर राजेश अग्रवाल ने सदन में रखा। बता दें, उन्होंने 3.84 लाख करोड़ का बजट पेश किया। बजट की बड़ी बातें…

#3 लाख 84 करोड़ का बजट पेश किया गया।
#शहीदों के नाम पर होगें स्कूल।
#24 जनवरी UP दिवस मनाने की योजना।
#10 प्रतिशत की विकास दर प्राप्त करने का लक्ष्य।
#जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट।
#कानपुर,फैजाबाद,मेरठ,बांदा,इलाहाबाद में फसलों पर होगा शोध।
#आलू किसानों से एक लाख मेट्र‍िक टन आलू खरीदने का लक्ष्य।
#संपर्क मार्गों के निर्माण के लिए 200 करोड़ का बजट, उनके रख रखाव के लिए 250 करोड़ का बजट।
#सोलर पंप योजना के लिए 125 करोड़ का बजट।
#पं.दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना की शुरुआत।
#किसान समृद्धि योजना के लिए 10 करोड़ का बजट।
#प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लिए 3 हज़ार करोड़ और शहरों में मलिन बस्ती विकास के लिए 385 करोड़ का बजट।
#बुंदलेखंड की विशेष योजनाओं के लिए 200 करोड़ का बजट।
#पूर्वांचल की विशेष योजनाओं के लिए 300 करोड़ का बजट।
#सड़कों के रखरखाव,गड्ढा मुक्त के लिए 3 हज़ार 972 करोड़, राज्य सड़क विकास निगम की स्थापना होगी।
#मेट्रो रेल परिजयोजनाओं के लिए 288 करोड़ का बजट।
#सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 598 करोड़ का बजट।
#चीनी उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए 273 करोड़ का बजट।
#पं.दीनदयाल अंत्योदय शहरी आजीविका मिशन के लिए 218 करोड़।
#हवाई पट्टियों के निर्माण, रख रखाव, जमीन अधिग्रहण के लिए 400 करोड़।
#बेसहारा पशुओं के लिए कान्हा गौशाला एवं बेसहारा पशु आश्रय योजना। इस योजना के लिए 40 करोड़ का बजट।
#रोजगार प्रोत्साहन के क्रियान्वयन लिए 20 करोड़ का बजट।
#स्कूलों मे बच्चों को जूता, मोजा, स्वेटर के लिए 300 करोड़। बच्चों को यूनिफॉर्म और किताबों के लिए 124 करोड़ का बजट।
#स्कूलों में बच्चों को बैग बांटने के लिए 100 करोड़ का बजट।
#लड़कियों को स्नातक तक निशुल्क शिक्षा देगी सरकार। अहिल्याबाई निशुल्क शिक्षा योजना के लिए 21 करोड़ का बजट।
#सरकारी, प्राइवेट डिग्री कॉलेज, विवि में वाईफाई के लिए 50 करोड़ का बजट।
#अल्पसंख्यक छात्रों के छात्रवृत्ति, शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए 942 करोड़ का बजट।
#किसान और दुर्बल आय वर्ग के लिए 5 लाख तक का बीमा होगा, किसान बीमा योजना के लिए 692 करोड़ का बजट।
#सामान्य, एससी-एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक गरीब लड़कियों की शादी अनुदान योजना के लिए 250 करोड़।
#प्रत्येक माह की 5 तारीख को बचपन दिवस, 15 को लाडली दिवस, प्रत्येक माह की 25 तारीख को मातृत्व दिवस मनाया जाएगा।
#33200 पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगी।
#कैलाश मानसरोवर यात्रा पर 1 लाख का अनुदान।
#2019 में प्रस्तावित अर्ध कुम्भ के लिए 500 करोड़।
#गोरखपुर के रामगढ़ ताल में वॉटर स्पोर्ट्स के लिए 25 करोड़, विंध्याचल पर्यटन विकास के लिए 10 करोड़।
#पर्यटन स्थलों को हेलीकाप्टर से जोड़ने के लिए 25 करोड़।
#नदी प्रदूषण नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 15 करोड़।
#बिजली चोरी रोकने के लिए 75 थानों की स्थापना होगी।
#10 डेरी प्लांटों की स्थापना के लिए 134 करोड़ का बजट।
#स्मार्ट सिटी मिशन के लिए 1500 करोड़ का बजट।
#झीलों, तालाबों के संरक्षण के लिए 70 करोड़ का बजट।
#सर्वशिक्षा अभियान के लिए 19 हज़ार 444 करोड़ का बजट, मिड्डे मील के लिए 254 करोड़ का बजट।
#मदरसों के लिए 394 करोड़ का बजट में प्रावधान।
#अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों की फीस प्रतिपूर्ति को 150 करोड़।

SI News Today

Leave a Reply