Friday, March 29, 2024
featuredलखनऊ

योगी सरकार ने पेश किया 3.84 लाख करोड़ का बजट

SI News Today

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में 19 मार्च को बनी योगी सरकार ने मंगलवार को अपना पहला बजट पेश किया। कुल बजट 3.84 लाख करोड़ का है। इसमें 55 हजार 781 करोड़ रुपए की नई योजनाएं हैं। बता दें कि अखिलेश सरकार ने 2016-17 में 3 लाख 46 हजार 935 करोड़ का बजट पेश किया था। इस हिसाब से इस बार बजट में 11% की ग्रोथ हुई है। डेवलपमेंट, एजुकेशन, किसान का ख्याल…

इन्फ्रास्ट्रक्चर
– प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लिए 3 हजार करोड़।
– मेट्राे रेल प्रोजेक्ट के लिए 288 करोड़। कानपुर, वाराणसी, आगरा, गोरखपुर में मेट्रो का प्रस्ताव है।
– डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टर्स को फोरलेन से जोड़ने के लिए 71 करोड़।
– एप्रोच रोड के लिए 200 करोड़ और उनके रख रखाव के लिए 250 करोड़।
– सड़कों के रख-रखाव और उन्हें गड्ढामुक्त करने के लिए 3 हजार 972 करोड़।
– सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 598 करोड़ का बजट है।

एजुकेशन
– लड़कियों को ग्रेजुएशन तक फ्री एजुकेशन दी जाएगी।
– अल्पसंख्यक स्टूडेंट्स की स्कॉलरशिप के लिए 791 करोड़ 83 लाख।
– स्कूलों में बच्चों को बैग बांटने के लिए 100 करोड़।
– स्कूलों में बच्चों को जूता, मोजा, स्वेटर बांटने के लिए 300 करोड़ का बजट है।
– बच्चों को यूनिफॉर्म और किताबों के लिए 124 करोड़ का बजट है।
– अहिल्याबाई निशुल्क शिक्षा योजना के लिए 21 करोड़ का बजट।
किसान
– शुगर इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए 273 करोड़।
– सब्जियों के प्रोडक्शन के लिए 25 करोड़।
– किसान समृद्धि योजना के लिए 10 करोड़ का बजट है।
– कानपुर, फैजाबाद, मेरठ, बांदा, इलाहाबाद में फसलों पर शोध होगा।
– किसानों से एक लाख मीट्रिक टन आलू खरीदने का टारगेट।

गरीबों और पिछड़े इलाकों का भी ख्याल
– पूर्वांचल विशेष योजनाओं के लिए 300 करोड़।
– बुंदेलखंड की विशेष योजनाओं के लिए 200 करोड़।
– दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के लिए 300 करोड़।
– मलिन बस्ती विकास योजना के लिए 385 करोड़।
– सोलर पंप योजना के लिए 125 करोड़ का बजट।
सांस्कृतिक विरासत
– ‘स्वदेश दर्शन योजना’ के तहत अयोध्या, वाराणसी और मथुरा में रामायण सर्किट, बौद्ध सर्किट और कृष्ण सर्किट के लिए 1240 करोड़ रुपए की व्यवस्था।
– अयोध्या में सावन झूला के विशेष आयोजन, मथुरा में गीता शोध संस्थान, कृष्ण संग्रहालय बनेगा।
– ‘प्रसाद योजना’ के तहत अयोध्या, वाराणसी और मथुरा में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए

800 करोड़।
– वाराणसी में सांस्कृतिक केंद्र की स्थापना के लिए 200 करोड़ रुपए की व्यवस्था।
यह भी किया एलान
– 24 जनवरी को यूपी दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
– शहीदों के नाम से स्कूल खोले जाएंगे।
– बिजली चोरी रोकने के लिए 75 जिलों में 75 बिजली थाने बनाए जाएंगे।
– 2 अक्टूबर 2018 तक राज्य को खुले में शौच से मुक्त करने का टारगेट।
– राज्य में डेढ़ लाख पुलिसकर्मियों की भर्ती होगी।

योगी ने अमरनाथ यात्रा पर हमले की निंदा की
– बजट पेश किए जाने से पहले योगी आदित्यनाथ ने सदन में कहा, “अमरनाथ यात्रा पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। यात्रियों पर कायराना हमला हुआ है। आतंक पर लड़ाई किसी एक राज्य की नहीं है।”
– “राज्य में सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। कांवड़ यात्रा को लेकर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। कांवड़ यात्रियों से मैं सहयोग की अपील करता हूं। वे अपने साथ आईडी कार्ड जरूर रखें, ताकि उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत न हो।”
अखिलेश सरकार के मुकाबले 11% बढ़ा बजट
– अखिलेश सरकार ने 2016-17 के लिए 3 लाख 46 हजार 935 करोड़ का बजट पेश किया था। योगी सरकार तीन महीने तक अंतरिम बजट पर सरकार चला रही थी। हालांकि, इन तीन महीनों में कोई नई योजना शुरू नहीं की गई। इस तरह अखिलेश सरकार के मुकाबले इस बार 11% बड़ा बजट है।

SI News Today

Leave a Reply