Thursday, April 25, 2024
featuredदेश

10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के रिजल्ट जल्द

SI News Today

कर्नाटक सेकेंडरी एजुकेशन परीक्षा बोर्ड ने सेकेंडरी स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट यानि कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी करने के बाद कुछ असफल उम्मीदवारों के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन किया था और अब सप्लीमेंट्री परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार अपने नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परीक्षा के नतीजे जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे। बताया जा रहा है कि इस हफ्ते परीक्षा के नतीजे जारी किए जा सकते हैं और कई संस्थानों का कहना है कि रिजल्ट आज (11 जुलाई) जारी किए जा सकते हैं। परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा के रिजल्ट देख सकते हैं। परीक्षा के रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर ही जारी किए जाएंगे। बोर्ड ने मुख्य नतीजे जारी होने के बाद जून में इस परीक्षा का आयोजन किया था और इसमें एक दो विषय में असफल रहे उम्मीदवारों ने भाग लिया था।

हालांकि बोर्ड ने परीक्षा के नतीजों को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की है। वहीं बोर्ड ने मुख्य नतीजे 12 मई को जारी किए थे और इसमें लाखों उम्मीदवारों ने भाग लिया था। वार्षिक परीक्षा का आयोजन मार्च में किया गया था, जिसमें 4.69 लाख छात्र और 4.07 छात्राएं शामिल थीं। इसमें करीब 8 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था। बता दें कि इस बार बोर्ड ने सरकारी परीक्षाओं की तरह उम्मीदवारों को ओब्जेक्शन दर्ज करवाने का मौका भी दिया है। इसके लिए बोर्ड ने एक लिंक एक्टिवेट किया है, जिसके माध्यम से उम्मीदवार किसी जवाब को लेकर अपनी आपत्ति भी दर्ज करवा सकते हैं। बोर्ड उम्मीदवारों का एक साल बचाने के लिए इस परीक्षा का आयोजन करता है, ताकि उम्मीदवार कक्षा पास कर सके।

परीक्षार्थी निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं-
– सबसे पहले वेबसाइट kseeb.kar.nic.in पर जाएं।
– उसके बाद Karnataka SSLC Supplementary Results 2017 लिंक पर क्लिक करें।
– उसके बाद मांगी गई जानकारी भरें, जिसमें रोल नंबर और जन्म तारीख शामिल है।
– उम्मीदवार रिजल्ट देखकर इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

SI News Today

Leave a Reply