Friday, March 29, 2024
featuredलखनऊ

पेट्रोल-डीजल की घटतौली करने वालों के खिलाफ 120 एफआइआर

SI News Today

लखनऊ: इलेक्ट्रानिक डिवाइस के जरिये पेट्रोल पंपों में पेट्रोल, डीजल चोरी के अभियान में 120 पंप मालिकों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करायी गयी और 37 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। घटतौली के विरुद्ध अभियान चल रही है। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गत माह इलेक्ट्रानिक डिवाइस के जरिये पेट्रोल पंपों में घटतौली के विरुद्ध अभियान शुरू किया और कई पंपों में चोरी पकड़ी थी। जिसके बाद सरकार ने जिला प्रशासन की देखरेख में एसआइटी गठित कर घटतौली रोकने का अभियान शुरू किया थी। पुलिस प्रवक्ता व आइजी कानून व्यवस्था हरि राम शर्मा ने बताया कि अब तक 120 लोगों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की गयी है। 37 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान 15 चिप, 33 रिमोट बरामद किये गये हैैं

कहां कितनी एफआइआर

लखनऊ जोन-39
वाराणसी जोन-21
आगरा जोन-18
बरेली जोन-16
मेरठ जोन-14
कानपुर जोन-06
गोरखपुर-01

जांच के तथ्य

120 एफआइआर दर्ज हुई
210 लोगों को नामजद हुए
37 लोग गिरफ्तार किये गए
सात पेट्रोल पंप के लाइसेंस रद
सात पेट्रोल पंप के लाइसेंस निलंबित
21 के विरुद्ध कार्रवाई प्रचलित

SI News Today

Leave a Reply