Tuesday, April 16, 2024
featuredलखनऊ

लखनऊ में मेट्रो रेल का बोर्ड गिरने से एक छात्र की मौत

SI News Today

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी में मेट्रो रेल के कार्य में लापरवाही के कारण आज एक छात्र की मौत हो गई। यह हादसा लखनऊ विश्वविद्यालय के सामने के गेट के पास हुआ। इस हादसे में तालुकेदार कॉलेज का दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल है।

लखनऊ में मेट्रो रेल के दूसरे चरण का काम चल रहा है। आज लखनऊ विश्वविद्यालय के सामने मेट्रो का बोर्ड गिरने से 12वीं के छात्र सैयद मोहम्मद इस्माइल सईद की मौत हो गई। लखनऊ विश्वविद्यालय के सामने मेट्रो का बोर्ड गिरने से दूसरा छात्र जईन खान गंभीर रूप से घायल है। दोनों छात्र आज अपने घर से स्कूल आ रहे थे।

स्कूल गेट के पास उनके साथ यह हादसा हो गया। मेट्रो रेल कंपनी की बड़ी लापरवाही के कारण काल्विन तालुकेदार कॉलेज के पास यह बड़ा हादसा हो गया। घर से स्कूल आ रहे दोनों बच्चों के ऊपर मेट्रो कार्य के साइड में लगी लोहे की दीवार गिर पड़ी।

दोनों बच्चे उसके नीचे दब गए। सैयद मोहम्मद इस्माइल सईद ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि जेईन गंभीर रूप से घायल है।

मौके पर मौजूद मेट्रो काम में लगे कर्मचारियों ने दोनों दबे छात्रों को बाहर निकाला और विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया।

यहां एक छात्र का इलाज चल रहा है जबकि दूसरे छात्र के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।

वहीं घटना के बाद से कॉलेज के छात्रों में काफी आक्रोश है।स्कूल के बच्चों में इसे कारण दहशत का माहौल बना है।

SI News Today

Leave a Reply