Thursday, March 28, 2024
उत्तर प्रदेशगोण्डा

प्रशासन की मदद से चल रहा है अवैध बालू खनन

SI News Today

बालू के खनन पट्टे में पारदर्शिता की बातें गोण्डा जिले के ग्राम सोनौली मोहम्मदपुर माजरा रघुबैस पुरवा में गलत साबित हुईं हैं।इससे पूर्व में हमारे संवाददाता पुष्पेंद्र प्रताप सिंह द्वारा भी प्रशासन को सूचना देने व खबर लगाने के के उपरांत कुछ समय के लिए खनन बंद कर दिया गया था परन्तु योगी सरकार में ठेकेदारों का इतना ज्यादा खौफ प्रसासन को है की सब कुछ जानते हुए भी आँख बंद कर के बैठे है सूत्रों के हिसाब से १४/०७/२०१७ की रात से थाना उमरी बेगमगंज व डायल १०० की पुलिस मौके पर खड़े होकर खनन का कार्य पूर्ण करा रही है सूत्रों के हवाले से खबर आने के उपरनत जब हमने अपने गोंडा के संवादाता पुष्पेंद्र द्वारा पूर्ण पड़ताल कराई तो मौके पर पता चला की सारी घटना सत्य है व जब हमारे संवाददाता द्वारा ए डी ऍम त्रिलोकी सिंह को सूचना दी गई तो उनके द्वारा साफ़ कहा गया की ऐसी कोई घटना मेरे संज्ञान में नहीं है कहते हुए पल्ला झाड़ते हुए नजर आये यह सब देखते हुए साफ़ नजर आता है की माननीय मुख्यमंत्री जी ने जो खनन नीति में पारदर्शिता की बात कहि थी वो सब प्रसासन की जड़ो तक पैठ बनाय इन ठेकेदारों के आगे बेकार है

SI News Today

Leave a Reply