Thursday, March 28, 2024
featuredलखनऊ

लखनऊ: ट्रॉमा सेंटर में अचानक लगी आग

SI News Today

लखनऊ: केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में शन‍िवार देर शाम अचानक आग लग गई। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। मरीज क‍िसी तरह ग‍िरते-पड़ते बाहर भागे। कोई वेंट‍िलेटर पर था, क‍िसी की टांग कटी थी तो क‍िसी को ब्लड चढ़ रहा था। आग-आग की वो भयानक आवाज सुनकर पूरे परिसर में चीख-पुकार मच गई। हर आदमी अपनी जिंदगी बचाने के लिए भागता नजर आया।

– ”राजधानी के बक्शी तालाब के रहने वाले सोहनलाल के मामा राकेश रावत कार एक्सीडेंट में अपनी दाहिनी टांग गवां बैठे थे। उन्हीं को देखने सोहनलाल आए हुए थे। अचानक देखा क‍ि ट्रॉमा सेंटर में आग लगी हुई है। भीषण आग देख वो सहम गए।”

– ”वो तुरंत उन्हें ढूंढने लगे, जब कुछ पता नहीं चला तो वो अस्पताल प्रशासन से मदद मांगे, लेक‍िन कोई मदद नहीं म‍िली। उन्हें सूचना म‍िली की 2 लोगों की मौत हो गई है, ऐसे में उन्हें च‍िंता सताने लगी। इसके बावजूद वो ढूंढते रहे और ल‍िस्ट का इंतजार करने लगे।”

– ”वहीं, मोहनलालगंज से आए मरीज योगेंद्र ने बताया, वो आईसीयू के बेड नंबर-5 पर लेटा था। अचानक से आवाज आई, जल्दी नीचे जाओ, आग लग गई है। उसकी एक टांग कटी हुई थी वो उठ नहीं पा रहा था। उसके भाई ने हाथ में ग्लूकोज की बोतल लेकर नीचे भागने लगा।”

– ”एक तीमारदार ने बताया, मेरे बेटे का ऐक्सीडेंट हुआ था। उसे एनआईसीयू में एडमिट कराया था। मैं नीचे दवा काउंटर से दवा लेने गया था। तभी भगदड़ मची और मैं ऊपर अपने बच्चे के पास जाने के लिए भगा, लेकिन ऊपर से इतनी भीड़ आ रही थी क‍ि मैं ऊपर नहीं जा पाया। अभी तक मेरे बेटे का पता नहीं चल पाया है क‍ि वो कहां है। उसका नाम श‍िवा है।”

– ”पुराने लखनऊ के रहने वाले अनवर ने बताया, उसकी 4 साल की बच्ची जिसे सांस लेने में दिक्कत थी। शुक्रवार को ही ट्रॉमा में एडमिट करवाया था। मैं फल लेने नीचे गया। इसी दौरान आग लगने की सूचना म‍िली। मैं दौड़कर हॉस्प‍िटल गया, वहां अफरा-तफरी मची थी। मैं अपनी बेटी मुस्कान को ढूंढने लगा, लेक‍िन अभी तक नहीं म‍िल पाई है। पता नहीं वो कहां और क‍िस हाल में है।”

– ”इटौज से आई चंदा ने बताया, उसका पोता इमरजेंसी में 4 दिन पहले भर्ती था। आग लगने के बाद उसको कहां ले गया, कुछ पता नहीं चल रहा है। रो-रोकर बुरा हाल है।”

SI News Today

Leave a Reply