Friday, April 19, 2024
featuredदुनिया

इंजन फेल होने के बाद झील में जा गिरा विमान

SI News Today

रूस में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया लेकिन राहत की बात यह रही कि इसमें किसी की जान नहीं गई। माना जा रहा है कि इंजन के खराब होने के कारण विमान ने काम करना बंद कर दिया जिसके बाद वह क्रैश हो गया। इस हादसे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 17 जुलाई को यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे विमान एक झील में जा गिरता है। माना जा रहा है कि विमान के झील में गिरने के कारण ही लोगों की जान बच पाई। अगर विमान कहीं जमीन पर गिरता तो हादसे में लोगों की जान भी जा सकती थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसा साइबेरिया की बैकल झील में हुआ। हादसे की जगह पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो ले लिया। रिपर्ट्स के मुताबिक Cessna 172R विमान में चार यात्री सवार थे।

वहीं हादसे के बाद, आस-पास मौजूद लोगों ने उनकी विमान से निकलने में मदद की और उन्हें मेडिकल एड दिलाई। बैकल झील साइबेरिया के कुछ अहम टूरिस्ट स्पॉट में से एक मानी जाती है। रोजाना यहां पर काफी लोग घूमने के लिए आते हैं। वहीं बैकल-डेली (वहां का एक लोकल अखबार) से बातचीत में कुछ लोगों ने दावा किया कि हादसे की वजह इंजन फेलियर है। लोगों ने बताया कि फ्रंट प्रोपेलर (विमान का फैन) ने घूमना बंद कर दिया था जिसके कारण विमान आसमान स नीचे गिरने लगा और फिर झील में जा टकराया। वहीं यूट्यूब पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। 17 जुलाई 2017 को पोस्ट किए गए इस वीडियो को काफी लोगों ने शेयर किया है।

SI News Today

Leave a Reply