Saturday, April 20, 2024
featuredउत्तर प्रदेशगोण्डा

मिट्टि खनन परमिट के आंड़ में बालू खनन

SI News Today

बीते दिनों बंद हुए वैध बालू खनन के बाद अब मिट्टी खोदाई परमिट की आंड़ में हो रहा अवैध बालू खनन।गोण्डा जिले के सोनौली मोहम्मद पुर थाना उमरी बेगमगंज में तो ये खेल आम बात हो गयी।हमारे संवाददाता द्वारा पड़ताल करने पर पता चला की सोनौली मोहम्मदपुर में वहाँ के प्रधान प्रतिनिधि और ठेकेदार मृणेंद्र मिश्रा द्वारा गाँव के लोगों को चन्द रुपये की लालच देकर उनके खेत को किराये पर लेकर उसमे मिटटी खनन  के आंड़ में अवैध बालू खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है।गोण्डा प्रसाशन तो अपनी आँखों पर पट्टी बाँध कर बैठा है।18/07/2017 को हुए अवैध बालू खनन की शिकायत ग्रामीणों द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय से करने पर भी उनके कान पर जूँ तक नहीं रेंगी।हमारे संवाददाता ने पूर्व ही संकेत दिए की ये पूरा अवैध धंधा प्रसाशन के सह पर ही हो रहा है।

SI News Today

Leave a Reply