Friday, April 26, 2024
featuredउत्तर प्रदेशगोण्डा

अवैध निर्माण को वैध बनाने की कोशिश।

SI News Today

गोंडा(SI न्यूज़ टुडे ब्यूरो):गोण्डा जिले में ईदगाह के सामने बने अवैध निर्माण जो की नजूल की जमीन पर है उसके सम्बन्ध में तत्कालीन जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने मोहम्मद कासिम को गैंगस्टर लगा कर जेल में निरुद्ध कर दिया था। तथा योगी सरकार बनने के बाद वर्तमान जिलाधिकारी जे.बी.सिंह द्वारा शासन को मोहम्मद कासिम को भू-माफिया के रूप में सूचीबद्ध करते हुए शासन को सूचना भेजी है।सूत्रों के अनुसार यह खबर मिली है की उसी भू-माफिया की विवादित जमीन/निर्माण को फ्री-होल्ड करने का उत्कृष्ट प्रयास किया जा रहा है।सूत्रों से सूचना प्राप्त हुयी है की दिनांक 21/07/2017 को जिलाधिकारी से अपरजिलाधिकारी त्रिलोकी सिंह जी फ्री-होल्ड स्वीकृत करा देंगे। तथा यह ज्ञात है की माननीय त्रिलोकी सिंह जी(अपर जिलाधिकारी)  का स्थानंतरंण कल शासन द्वारा कर दिया गया है तथा जाने से पहले यह उनका एक रहस्यमयी फैसला जो की विवादित भी ज्ञात होता है।हमारे सूत्रों द्वारा यह भी पता चला की इस विवादित कार्य के पीछे भारी भरकम रकम का भी खेल है। अब देखना यह है की योगी जी जो की अवैध निर्माण के विरुद्ध डंका पीट रहे हैं अब इसको रोक पाने में कितना सफल होंगे।

SI News Today

Leave a Reply