Friday, March 29, 2024
featured

किसकी गलती से लीक हुई अक्षय की फिल्म हुआ खुलासा

SI News Today

बीते दिनों अक्षय कुमार और भूमि पेडणेकर स्टारर फिल्म ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ के लीक होने की खबर आई। इसके बाद यह बात सामने आई कि डायरेक्टर और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के जिम ट्रेनर विठाल को एक पेनड्राइव में इस फिल्म का फर्स्ट हाफ मिला। फाइनली, अब यह खुलासा भी हो गया है कि फिल्म आखिर लीक कैसे हुई थी। किसकी गलती से लीक हुई फिल्म…

– क्राइम ब्रांच पूरे मामले की जांच कर रही है। इस बीच खुलासा हुआ है कि प्रोड्यूसर नीरज पांडे की बिजनेस पार्टनर शीतल भाटिया की असिस्टेंट आकांक्षा की गलती से फिल्म लीक हुई।

– रिपोर्ट्स के मुताबिक, आकंक्षा कहीं अपनी वह पेनड्राइव भूल गई थीं, जिसमें ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ की कॉपी मैजूद थी। बाद में यह पेनड्राइव जिम ट्रेनर विट्ठल के पास पहुंच गई।
क्या झूठ बोल रहे थे विट्ठल?

– रेमो डिसूजा का कहना है कि विट्ठल ने उनके पास आकर कहा था कि उसे लोनावला से एक पेनड्राइव मिली है, जिसमें ‘टॉयलेट…’ का फर्स्ट हाफ मौजूद है। रेमो की मानें तो पहले उन्हें यह बात मजाक लगी। लेकिन बाद में उन्होंने विट्ठल से कहा कि वे पेनड्राइव उन्हें सौंप दें।

– हालांकि, एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि विट्ठल के हाथ में यह पेनड्राइव मुंबई में ही आई थी।

SI News Today

Leave a Reply