Friday, April 19, 2024
featuredलखनऊ

बादलों को देखकर सोमवार को अच्छी बारिश की संभावना

SI News Today

लखनऊ: आज दिन भर बदली छाई रही और कहीं रिमझइम तो कहीं झमाझम बारिश होती रही। मौसम विशेषज्ञों को इस बार अच्छी बारिश की उम्मीद लगातार बनी है। समझा जाता है कि फिलहाल एक दो दिन बादल छाए रहने और बारिश होने की संभावना बनी है। बारिश से धान रोपाई के साथ ज्वार, बाजरा, तिल, उर्द, मूंग आदि की बुआई तेजी पकड़ रही है। धान रोपाई का कार्य अस्सी फीसद पूरा हो गया है। हालांकि इस बीच नदियों का जलस्तर धीरे-धीरे बढऩे लगा है।

मौसम सुहावना, खूब मौज मस्ती
गौरतलब है कि गत दो-तीन दिनों से बादल छाए हैं और बारिश का सिलसिला चल रहा। रविवार को बादल छाए लेकिन बहुत अच्छी बरसात नहीं हो सकी। दोपहर के समय वातावरण में हल्की उमस भी घुली रही हालांकि शाम के वक्त मौसम का मिजाज सुहाना रहा। रविवार की छुट्टी का आनंद उठाने के लिए लोगों का जमावड़ा पार्कों में भी रहा। लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, अलीगढ़, आगरा बरेली और मुरादाबाद के पार्कों, सार्वजनिक स्थलों पर घुमक्कड़ लोगों का जमावड़ा रहा। बच्चों ने भी खूब मस्ती की। फैजाबाद में नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को बादल छाए रहेंगे।

SI News Today

Leave a Reply