Saturday, April 20, 2024
featuredदिल्ली

सील हो सकता है लालू यादव का दिल्ली वाला घर

SI News Today

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से जुड़ी आज दो बड़ी खबरें सामने आयी। पहली खबर के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय लालू यादव की बेटी और सांसद मीसा भारती और उनके दामाद शैलेश का दिल्ली के बिजवासन स्थित फार्म हाउस को सील कर सकती है। लेकिन दूसरी खबर लालू यादव के लिए नयी परेशानी खड़ी कर सकती है। और लालू यादव को नये सिरे से करप्शन के एक नये केस का सामना करना पड़ सकता है। ये दूसरी खबर जुड़ी है लालू यादव के बेटे बेटियों के नाम पर दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में स्थित बहुमंजिला इमारत की। रिपोर्ट के मुताबिक आयकर विभाग अब इस घर से जुड़े दस्तावेज खंगाल रहा है और जल्द ही इस पर कार्रवाई की जा सकती है। खबर के मुताबिक इस चैनल के पास इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वो रिपोर्ट है, जिसके मुताबिक ये साफ होता है कि सिर्फ 5 हजार रुपये में लालू यादव की बेटी चंदा यादव दिल्ली के पॉश इलाके में  5 करोड़ रुपये की बिल्डिंग में हिस्सेदार बनी।

बता दें कि बिहार बीजेपी के नेता सुशील मोदी ने आरोप लगाया है कि लालू के परिवार ने 2007-08 में वित्तीय हेरफेर कर नई दिल्ली के डी-1088, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में 800 वर्ग मीटर जमीन मकान सहित पांच करोड़ रुपये में खरीदा। सुशील मोदी के मुताबिक आज इस जमीन की कीमत 55 करोड़ से ज्यादा है तथा इस जमीन पर लालू परिवार का चार मंजिला मकान बनकर लगभग तैयार है, जिसकी वर्तमान कीमत लगभग 60 करोड़ रुपये होगी। ये प्रॉपर्टी तेजस्वी यादव के साथ चंदा यादव के नाम पर रजिस्टर्ड है। जिस कंपनी एबी एक्सपोर्ट ने ये घर खरीदा था उस कंपनी में कोई काम नहीं होता था. कंपनी में आने वाला पैसे दो नंबर का था। इस कंपनी को मुंबई की पांच फर्जी कंपनियों से 5 करोड़ रुपये का लोन मिला था। बता दें कि 2007-08 में जिस वक्त ये डील हुई उस वक्त लालू यादव केन्द्र में रेल मंत्री थे। लिहाजा वे नये सिरे से कानूनी जांच में फंस सकते हैं।

SI News Today

Leave a Reply