Friday, March 29, 2024
featuredलखनऊ

लखनऊ: जवाहर भवन की चौथी मंजिल में लगी आग

SI News Today

लखनऊ.राजधानी स्थित जवाहर भवन की चौथी मंजिल पर मंगलवार को अचानक आग लग गई। इस मंजिल पर स्‍थ‌ित एडीजी लॉजिस्टिक्स दजलीत चौधरी के ऑफिस से सटे गेस्ट रूम में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। इसके चलते अफसरों के बीच हड़कम मच गया। सुबह 8:25 बजे पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। जानकारी के मुताबिक, आग से बहुत ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है, कुछ फर्नीचर और दरवाजों का निचला हिस्‍सा ही आग की चपेट में आ पाया था। इससे पहले सरकारी हॉस्पिटल में लगी थी आग…

– बता दें, 15 जुलाई की शाम को किंग जाॅर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के ट्रॉमा सेंटर के डिजास्टर मैनेजमेंट वॉर्ड में आग लगी थी।

– इस हादसे के दौरान हॉस्पिटल से दूसरी जगह शिफ्ट किए जा मरीजों में से 5 की मौत भी हुई थी। इनमें से एक नवजात भी था। हालांकि हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन ने इससे इनकार किया था।

14 जून को वाणिज्यकर भवन में लगी आग

– बता दें, 14 जून को करीब 9 बजे हजरतगंज स्थित मीराबाई मार्ग पर वाणिज्यकर भवन की पांचवी मंजिल में आग लगी थी।

– इस मंजिल पर विभागीय दस्तावेजों का कमरा है। जहां अहम फाइलें रखी जाती हैं।

– आधा दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया था। लेकिन आग बुझने के बाद भी दो घंटों तक धुआं निकलता रहा।

– वाणिज्यकर के अधिकारियों ने बताया था कि इस आग की वजह शार्ट सर्किट है। इस रूम में कई अहम दस्तावेज जलकर राख हो गए थे।

SI News Today

Leave a Reply