Tuesday, April 16, 2024
featuredदेशबिहार

बिहार के हित को सर्वोपरी बताते हुए नीतीश कुमार ने दिये भाजपा के साथ जाने के संकेत

SI News Today

बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कार्यवाहक सीएम नीतीश कुमार से जब ये पूछा गया कि क्या वो बीजेपी के सहयोग बिहार में सरकार बनाने को तैयार हैं। तो नीतीश कुमार ने बीजेपी का समर्थन लेने से इनकार नहीं किया। नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के हित में जो कुछ भी बन पड़ेगा वो करने का तैयार है। नीतीश ने कहा कि बिहार के हित में जो भी करना पड़ेगा वो उसके लिए तैयार है। नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी प्रतिबद्धता बिहार के साथ है, बिहार के विकास के साथ है और बिहार के विकास को आगे बढ़ाने के लिए वो जो बन पड़ेगा वो करेंगे। लेकिन इसके लिए नीतीश कुमार ने फिलहाल इंतजार करने को कहा है।

बिहार के 243 सदस्यों की विधानसभा में अभी जनता दल यूनाइेटड के 71 विधायक हैं, जबकि राष्ट्रीय जनता दल के 80 विधायक हैं, विधानसभा में कांग्रेस के 27 एमएलए हैं, जबकि बीजेपी के 53 विधायक हैं।

SI News Today

Leave a Reply