Saturday, April 20, 2024
featuredदेश

यूजी, पीजी रिवैल्युएशन परीक्षा के रिजल्ट हुए घोषित

SI News Today

राजस्थान विश्वविद्यालय ने कई कोर्स के पुनर्मूल्यांकन के नतीजे जारी कर दिए हैं। विश्वविद्यालय ने यूजी, पीजी, कोर्स परीक्षाओं के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें बीटेक, एमटेक, एलएलएम, एमएससी, एमए आदि कोर्स शामिल है। रि-वैल्युएशन के लिए अर्जी डालने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबासइट पर जाकर परीक्षा के फाइनल रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए विद्यार्थियों को result.uniraj.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देखना होगा। उम्मीदवार वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देखने के बाद इस रिजल्ट को सेव भी कर सकते हैं। परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने की वजह से वेबसाइट में सर्वर संबंधी दिक्कत आ सकती है। इसके लिए थोड़ा इंतजार करने के बाद अपना रिजल्ट देख लें। विश्वविद्यालय ने जून में यूजी एडमिशन के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था।

बता दें कि विश्विद्यालय ने रिजल्ट 26 जुलाई को जारी कर दिए थे। इस रिजल्ट में कई परीक्षाओं के रिजल्ट शामिल है। जिसमें एलएलएम सेमेस्टर-3, एमएससी सेमेस्टर-3, एमए सेमेस्टर-1 आदि के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। रिजल्ट सेमेस्टर और सब्जेक्ट के अनुसार जारी किए गए हैं। अगर आपने भी वापस मूल्यांकन के लिए अप्लाई कर दिया था तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद रि-मूल्यांकन रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें। इसमें हर परीक्षा के आधार पर लिंक बने होंगे, जहां से आप अपनी परीक्षा के आधार पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

SI News Today

Leave a Reply