Friday, March 29, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

बीएसएनएल! 2000 मॉडम पर वायरस का अटैक

SI News Today

सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने ब्रॉडबैंड ग्राहकों से कहा है कि वो जल्द से जल्द अपने मॉडम का डिफॉल्ट सिस्टम पासवर्डस बदल दें। जानकारी मिली है कि इस हफ्ते बीएसएनएल के एक सेक्शन पर मालवेयर अटैक हुआ है। इस अटैक से कंपनी के ऐसे करीब 2000 ब्रॉडबैंड मॉडम प्रभावित हुए हैं जिनका डिफॉल्ट पासवर्ड “admin” बदला नहीं गया था। बीएसएनएल के चेयरमैन अनुपम श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा,‘ हालात से मोटे तौर पर निपट लिया गया है। हम ग्राहकों को सलाह दे रहे हैं कि वे अपने पासवर्ड तुरंत प्रभाव से बदल लें। पासवर्ड बदलने के बाद वे ब्राडबैंड के इस्तेमाल को लेकर चिंतित नहीं हों।’

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मालवेयर हमले का असर बीएसएनएल के कोर नेटवर्क, बिलिंग या अन्य प्रणाली पर नहीं हुआ। अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि अटैक के दौरान मालवेयर यूजर्स के पासवर्ड बदल रहा था और प्रभावित हुए मॉडम में लागिन नहीं हो पा रहा है। यह हमला इस हफ्ते की शुरुआत में हुआ था। श्रीवास्तव ने बताया कि बीएसएनएल कॉल सेंटर के जरिए भी यूजर्स को अलर्ट कर रहा है और उन्हें जरूरी कदम उठाने की सलाह दे रहा है

बता दें कि इस साल भारत में मालवेयर अटैक की संख्या तेजी से बढ़ी है। कंप्यूटर, इंटरनेट, नेटवर्किंग और स्मार्टफोन को रैनसमवेयर समेत दूसरे मालयवेयर्स ने काफी प्रभावित किया है। लगातार सरकार और बैंकों को सलाह दी है कि नेटवर्क सिक्योरिटी फावरवॉल मजबूत करें ताकि ऐसे साइबर हमलों में बचा जा सके।

कैसे बदलें Broadband का पासवर्ड:
– सबसे पहले इंटरनेट ब्राउजर में जाकर http://192.168.1.1/ टाइप करें और एंटर दबाएं
– यहां आपको यूजरनेम और वर्तमान पासवर्ड डालना होगा। (बीएसएनएल में डिफॉल्ट यूजरनेम और पासवर्ड “admin” होता है।)
– पासवर्ड बदलने के लिए यहां सिक्योरिटी टैब में जाकर अपना पासवर्ड बदल सकते हैं।

SI News Today

Leave a Reply