Friday, March 29, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

काफी महंगे स्मार्टफोन के मुकाबले, खरीद सकते हैं ये फोन

SI News Today

स्मार्टफोन खरीदते समय बजट का कम होना, सही फोन चुनने में बड़ी परेशानी खड़ी करता है। ज्यादातर लोगों की इच्छा होती है कि वह कम बजट में ऐसा स्मार्टफोन्स ले सकें जो महंगे स्मार्टफोन्स को भी टक्कर दे। लेकिन कम बजट में चुनना आसान नहीं होता इसलिए इस काम में आपकी थो़ड़ी सी मदद हम कर सकते हैं। अगर आपका बजट 25-30 हजार रुपये तक का है तो इन चुनिंदा फोन्स में से आप अपना पसंदीदा खरीद सकते हैं। इन स्मार्टफोन्स में लगभग वह सभी फीचर्स हैं जो किसी महंगे स्मार्टफोन में होते हैं। तो आइए जानते हैं स्मार्टफोन्स के बारे में।

OnePlus 3T
डिस्प्ले- 5.5-इंच का फुल HD AMOLED
प्रोसेसर- Snapdragon 821 chipset
मेमोरी- 6 GB RAM और 64 GB या 128 GB की नॉन-एक्सपैंडेबल स्टोरेज
कैमरा- बैक और फ्रंट 16 MP
बैट्री- 3,400 mAh
OS- एंड्रॉइड 7.1 Nougat कंपनी के OxygenOS के साथ।
कीमत- बाजार में इस फोन की कीमत 30 हजार रुपये के करीब है लेकिन ऑनलाइन शॉपिंक के जरिए अच्छे डिस्काउंट ऑफर्स भी उपलब्ध हैं।

ZTE Axon 7
डिस्प्ले- 5.5-इंच AMOLED QHD रेजोल्यूशन के साथ
प्रोसेसर- Snapdragon 820 chipset
मेमोरी- 4 GB RAM और 64 GB की इंटरनल स्टोरेज 256 GB तक एक्सपैंडेबल
कैमरा- 20 MP का प्राइमरी कैमरा, OIS और ड्यूल LED के साथ। सेल्फी कैमरा 8 MP
बैट्री- 3,250 mAh
OS- एंड्रॉइड 6.0.1 मार्शमैलो, जिसे एंड्रॉइड Nougat तक अपग्रेड किया जा सकता है।
कीमत- यह फोन 30 हजार रुपये की रेंज लॉन्च किया गया था लेकिन एक साल के बाद इसकी कीमत 25 रुपये से भी कम हो गई है।

Samsung C7
डिस्प्ले- 5.7-इंच फुल HD AMOLED
प्रोसेसर- 2.2GHz का Qualcomm MSM8953 Snapdragon 626
मेमोरी- 4 GB RAM, 64 GB की इंटरनल स्टोरेज 256 GB तक एक्सपैंडेबल
कैमरा- बैक और फ्रंट, दोनों 16MP
बैट्री- 3300 mAh
OS- एंड्रॉइड v6.0 मार्शमैलो
कीमत- बाजार में इस फोन की कीमत 24 हजार रुपये से ज्यादा की है।

Vivo V5 plus
डिस्प्ले- 5.50-इंच फुल HD AMOLED
प्रोसेसर- Snapdragon 625
मेमोरी- 4 GB RAM, 64 GB की नॉन एक्सपैंडेबल इंटरनल स्टोरेज
कैमरा- 16MP का प्राइमरी और 20MP का सेल्फी कैमरा
बैट्री- 3055 mAh
OS- एंड्रॉइड 6.0
कीमत- भारत में इस फोन की कीमत 22 हजार रुपये से ज्यादा की है।

Oppo F3 Plus
डिस्प्ले- 6-इंच फुल HD
प्रोसेसर- Qualcomm Snapdragon MSM8976 Pro
मेमोरी- 4 GB RAM के साथ 64 GB की इंटरनल स्टोरेज, 256 GB तक एक्सपैंडेबल
कैमरा- 16MP का रियर और 16MP + 8MP का ड्यूल फ्रंट कैमरा
बैट्री- 4000 mAh
OS- एंड्रॉइड 6.0 मार्शमैलो
कीमत- भारत में यह फोन 30,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था, लेकिन अब इसकी कीमत 28 हजार रुपये के करीब है।

Xiaomi Mi 6
डिस्प्ले- 5.15
प्रोसेसर- octa-core Qualcomm Snapdragon 835
मेमोरी- 6GB RAM के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज, नॉन-एक्सपेंडेबल।
कैमरा- फोन में 12MP का प्राइमरी और 8MP का सेल्फी कैमरा है।
बैट्री- 3350mAh
कीमत- इस फोन की कीमत 35 हजार रुपये से ज्यादा है।

SI News Today

Leave a Reply