Thursday, March 28, 2024
featured

यहाँ खिलाड़ियों से ज्यादा है इन अंपायरों की तनख्वाह

SI News Today

क्रिकेट में अंपायर का रोल कितना अहम है, यह हम सभी जानते हैं। उनकी एक अंगुली उठते ही करोड़ों फैन्स का दिल टूट जाता है। अगर कोई अंपायर किसी खिलाड़ी को गलत आउट दे दे तो उसकी दर्शक जमकर आलोचना भी करते हैं। क्रिकेट खिलाड़ियों को सालाना और एक मैच खेलने की कितनी सैलरी मिलती है, यह तो हम आपको बता चुके हैं। लेकिन वनडे में पूरे 100 ओवर और टेस्ट के प्रति दिन 90 ओवर क्रीज पर बिताने वाले, एक-एक गेंद पर बारीकी से नजर रखने वाले और खिलाड़ियों के आउट होने और न होने का फैसला करने वाले इन अंपायरों की तनख्वाह कितनी है? यह आप नहीं जानते होंगे। आइए आपको बताते हैं कि ये अंपायर कितनी सैलरी पाते हैं।

मारैस इरास्मस: साउथ अफ्रीका के 51 साल के साउथ अफ्रीकी अंपायर मारैस अब तक 30 टेस्ट, 62 वनडे और 20 टी20 मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं। बेहद मशहूर होने के साथ-साथ वह काफी अमीर भी हैं। उन्हें सालाना 22 लाख 75 हजार रुपये तनख्वाह मिलती है। इसके अलावा 1 लाख 95 हजार रुपये टेस्ट फीस भी मिलती है। वह 2006 से अंपायरिंग कर रहे हैं।

निगेल लॉन्ग : 2005 से अंपायरिंग कर रहे निगेल 29 लाख 25 हजार रुपये सालानी सैलरी मिलती है। उन्हें 29 टेस्ट, 93 वनडे और 24 टी20 मैचों में अंपायरिंग का अनुभव है। वह इंग्लैंड से ताल्लुक रखते हैं।

कुमार धर्मसेना: श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर और आईसीसी के एलिट पैनल में शुमार कुमार धर्मसेना 2009 से अंपायरिंग कर रहे हैं। वह न सिर्फ लोकप्रिय हैं बल्कि अमीर अंपायरों में शुमार किए जाते हैं। कुमार धर्मसेना को सालानी 22 लाख 75 हजार रुपये तनख्वाह मिलती है। वह अब तक 65 वनडे, 30 टेस्ट और 17 टी20 मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं।

ब्रूस ओक्सेनफोर्ड: अॉस्ट्रेलिया के ब्रूस ने यूं तो अपना अंपायरिंग करियर साल 2001 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट से शुरू किया था। लेकिन पहली बार वनडे क्रिकेट में उन्होंने 2008 और टेस्ट में 2010 में अंपायरिंग शुरू की। ब्रूस की सालाना तनख्वाह 22 लाख 75 हजार रुपये हैं। उनकी प्रति टेस्ट मैच फीस 1 लाख 95 हजार और वनडे की 1 लाख 43 हजार है। वहीं एक टी20 मैच में अंपायरिंग करने के वह 65 हजार रुपये लेते हैं।

बिली बाउडेन : न्यू जीलैंड के बिली बाउडेन क्रिकेट इतिहास के सबसे स्टाइलिश अंपायर माने जाते हैं। उनका अंपायरिंग करने का स्टाइल सबसे अलग है। अब तक 195 वनडे, 84 टेस्ट मैच और 21 टी20 मैचों में अंपायरिंग कर चुके बिली बाउडेन की सालानी तनख्वाह 29 लाख 25 हजार रुपये है। उनकी प्रति टेस्ट मैच फीस 1 लाख 95 हजार और वनडे की 1 लाख 43 हजार है। वहीं एक टी20 मैच में अंपायरिंग करने के वह 65 हजार रुपये लेते हैं।

SI News Today

Leave a Reply