Thursday, April 25, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

सैमसंग के इस स्मार्टफोन पर मिलेगा 20,000 रुपये तक का ऑफर

SI News Today

सैमसंग ने पिछले साल Galaxy S7 और Galaxy S7 edge स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। दोनों ही फोन्स में बेहतर कैमरा के अलावा शानदार फीचर्स दिए गए हैं। अगर आप इन स्मार्टफोन्स को खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतरीन मौका आने वाला है। सैमसंग Independence Day सेल में Galaxy S7 और Galaxy S7 edge को शानदार आॅफर व डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। सैंमसंग की यह सेल जल्दी ही शुरू हो सकती है। सैमसंग Galaxy S7 और Galaxy S7 edge स्मार्टफोन पर डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर दिया जाएगा। इसका फायद ग्राहक आॅनलाइन और आॅफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म तरीके से उठा सकते हैं। वहीं यूजर्स अपने पुराने स्मार्टफोन के बदले नए Galaxy S7 और Galaxy S7 edge पर एक्सचेंज आॅफर का भी फायदा उठा सकते हैं।

Samsung Galaxy S7 की बात करें तो फिलहाल यह स्मार्टफोन 39,400 रुपये में उपलब्ध है। वहीं सैमसंग इस पर 4,000 रुपये का कैशबैक आॅफर देगी। साथ ही इस फोन पर 12,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा। मलतब आप अपने पुराने फोन को देकर अगर गैलेक्सी S7 खरीदते हैं तो आपको 12,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है। यह छूट हर पुराने फोन के बदले अलग अलग होगी। अगर दोनों ऑफर्स को मिला लिया जाए तो इस पर 16,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। इस डिस्काउंट के बाद सैमसंग गैलेक्सी S7 की कीमत 23,400 रुपये रह जाएगी। कैशबैक का फायदा केवल क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदने पर ही मिलेगा।

वहीं सैमसंग Galaxy S7 edge (32GB) की कीमत 42,900 रुपये है। सैमसंग इस पर 8,000 रुपये का कैशबैक देगा। साथ ही इसपर 12,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा। मतलब आपके पुराने फोन के बदले इस पर 12,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। अगर दोनों ऑफर्स को मिला लिया जाए तो कुल 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। इस डिस्काउंट के बाद Galaxy S7 edge की कीमत केवल 22,900 रुपये रह जाएगी।

यह आॅफर इसके 128GB वाले वेरिएंट पर भी उपलब्ध है। इसकी कीमत 48,900 रुपये है। इस स्मार्टफोन पर कैशबैक और एक्सचेंज डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 28,900 रुपये रह जाएगी। वहीं कैशबैक व एक्सचेंज ऑफर के अलावा सैमसंग Galaxy S7 और Galaxy S7 edge को 24 महीने की ईएमआई पर खरीदने आॅप्शन भी मिलेगा।

SI News Today

Leave a Reply