Friday, March 29, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

Infinix Hot 4 Pro और Infinix Note 4 स्मार्टफोन्स भारत में हुए लॉन्च

SI News Today

स्मार्टफोन बनाने वाली हांग कांग की कंपनी इनफिनिक्स ने आज भारतीय मार्केट में अपना कदम रख दिया है। कंपनी ने अपने दो स्मार्टफोन Infinix Hot 4 Pro और Infinix Note 4 लॉन्च कर दिए हैं। यह दोनों स्मार्टफोन एक्सक्लुसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए 3 अगस्त से उपलब्ध होंगे। लॉन्च ऑफर में हॉटस्टार प्रीमियम का दो महीने का सबस्क्रिप्शन फ्री मिलेगा। साथ ही 100 दिनों में स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर भी दिया जा रहा है। इसके साथ ही 8,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा। वहीं, Infinix Hot 4 Pro और Infinix Note 4 स्मार्टफोन खरीदने पर 15 प्रतिशत का डिस्काउंट फ्लिपकार्ट फैशन और प्रोडक्ट पर दिया जा रहा है। यह ऑफर 6 अगस्त तक के लिए ही है। वहीं, आइडिया यूजर्स को 443 रुपये के रिचार्ज पर 84 दिन की वैधता के साथ 84जीबी डाटा मिलेगा। इनफिनिक्स Hot 4 Pro की कीमत 7,499 रुपये और इनफिनिक्स Note 4 की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है। इनफिनिक्स Note 4 स्मार्टफोन 3 अगस्त को दोपहर 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध होगा। वहीं, इनफिनिक्स Hot 4 Pro स्मार्टफोन 3 अगस्त रात 23:59:59 से सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Infinix Hot 4 Pro फीचर्स: इस स्मार्टफोन में 5.5-इंच का एचडी डिस्प्ले दी गई है। साथ ही इनफिनिक्स Hot 4 प्रो स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ड्ज का क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6737W प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 2GB की रैम दी गई है। इसमें 16GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा दिया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन गूगल के एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करेगा। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,000mAH की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।

Infinix Note 4 फीचर्स: इस स्मार्टफोन में 5.7-इंच की फुल एचडी डिसप्ले दी गई है। साथ ही इसमें 1.3 गीगाहर्ड्ज का मीडियाटेक MT6753 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इनफिनिक्स Note 4 स्मार्टफोन को 3GB की रैम दी गई है। इसकी इनटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,000 mAH की बैटरी दी गई है। इसके होम बटन में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रायड नूगा 7.0 पर काम करेगा।

SI News Today

Leave a Reply