Friday, April 19, 2024
featuredदेश

आधार कार्ड डेटा चोरी होने के कई मामले आए सामने

SI News Today

हाल ही में आधार कार्ड डेटा चोरी होने के कई मामले सामने आ चुके हैं। इसी महीने की शुरुआत में आईआईटी खड़गपुर के एक पूर्व छात्र और ओला में काम करने वाले सॉफ्टवेयर इजीनियर को को कर्नाटक पुलिस ने कई लोगों की आधार कार्ड डीटेल चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसके बाद से ही आधार डेटा और उसमें मौजूद डीटेल्स की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं।

कैसे चोरी किया डेटा:
पुलिस ने बताया कि 31 साल के अभीनव श्रीवास्तव ने इस साल जनवरी माह में लोगों का डेटा चोरी किया था। उसने आधार e-KYC ऐप का इस्तेमाल किया था। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर से हाल ही में हटाई गई है। सेंटर फॉर इंटरनेट सोसाइटी की एक स्टडी में बताा गया था कि 13 करोड़ से ज्यादा आधार कार्ड का डेटा लीक हो चुका है। मशहूर भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का आधार डेटा लीक होने की खबरें भी काफी चर्चा में रही थीं।

किसी भी शख्स के आधार डेटा को सिक्योर रखने के लिए यूनीक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने कई टूल्स दिए हैं। इन्हीं में से एक टूल के जरिए कोई भी व्यक्ति अपने आधार कार्ड का बायोमेट्रिक डेटा लॉक या अनलॉक कर सकता है। हालांकि इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है, क्योंकि यह एक ऑनलाइन प्रक्रिया है। ऐसा करने से फिंगरप्रिंट और आइरिस डीटेल जैसा बायोमेट्रिक डेटा को बाहरी एजेंसियां इस्तेमाल नहीं कर पाएंगी।

इस तरह लॉक करें बायोमेट्रिक डेटा:
सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट http://uidai.gov.in/ पर जाएं।
होमपेज पर दी गई Aadhaar Service में Lock/Unlock Biometrics का विकल्प होगा। इसपर क्लिक करें।

Lock bio-metric data इस तरह लॉक करें बायोमेट्रिक डेटा
एक नया पेज ओपन होगा। यहां आपसे आधारकार्ड नंबर के जरिए लॉगिन करने को कहा जाएगा।
लॉगिन करने के लिए आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड डालें। Send OTP पर क्लिक करें।
अपने मोबाइल नंबर पर मिले OTP को डालें और लॉगिन कर लें।
Lock bio-metric data इस तरह लॉक करें बायोमेट्रिक डेटा

अब लॉक इनेबल करने के लिए फिर से सिक्योरिटी कोड डालकर Enable पर क्लिक करें।
अब लिखा मिलेगा, “Congratulation! Your Biometrics is Locked”

इस तरह अनलॉक करें बायोमेट्रिक डेटा:
इसके लिए फिर से लॉगिन करना होगा।
आधार नंबर, सिक्योरिटी कोड और OTP को डालें और लॉगिन कर लें।
अब आपको Unable और Disable के दो विकल्प दिए जाएंगे।
सिक्योरिटी कोड डालकर Unable पर क्लिक कर दें।

SI News Today

Leave a Reply