Thursday, April 25, 2024
featuredलखनऊ

बंगला बाजार पुल पर तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, हुई मौत

SI News Today

लखनऊ: आशियाना क्षेत्र में शनिवार को एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार शिक्षक की मौत हो गई, जबकि उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है।

मूलरूप से आजमगढ़ के छतौना, अहिरौला निवासी प्यारेलाल के बेटे अरुण प्रताप यादव (27) हजरतगंज स्थित एक कोचिंग में पढ़ाते थे। अरुण यहां अपने फूफा सेक्टर एच जानकीपुरम निवासी बृजभान यादव के घर पर रहते थे। शनिवार सुबह अरुण जियामऊ निवासी अपने साथी सचिन (26) के साथ बिजनौर स्थित एक निजी इंजीनिय¨रग कॉलेज में परीक्षा देने जा रहे थे। बंगला बाजार पुल पर आलमबाग की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने अरुण की बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में अरुण ट्रक के पहिए के नीचे आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सचिन गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीर पुलिस की मदद से सचिन को लोकबंधु अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। जानकारी मिलने पर अरुण के परिवारीजन मौके पर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक ड्राइवर मौके पर ट्रक छोड़कर भाग निकला। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। आरोपित अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन की जा रही है। परिवारीजनों के मुताबिक अरुण ने फूफा के घर पर रहकर ही बीटेक की पढ़ाई पूरी की थी। अरुण के पिता निजी क्लीनिक चलाते हैं। अरुण के परिवार में उनके बड़े भाई विद्या सागर, बहन नीलम और मां मुराती देवी हैं।

SI News Today

Leave a Reply