Thursday, March 28, 2024
featuredलखनऊ

लखनऊ: मेट्रो की पहली सुरंग बनकर तैयार

SI News Today

लखनऊ मेट्रो की पहली सुरंग बनकर तैयार हो गयी है। टनल बोरिंग मशीन  ‘गोमती’ सुरंग बनाकर बाहर आ गयी है।सुरंग बनने का काम ,, पूरा किया गया है। एलएमआरसी ने भूमिगत मेट्रो निर्माण में एक प्रमुख मील का पत्थर हासिल कर लिया है। यह एलएमआरसी और लखनऊ के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। सचिवालय से हजरतगंज तक राजधानी में करीब एक किमी लंबी सुरंग बनाने के बाद टीबीएम निकल लिया गया। शहर में एक बड़े पैमाने पर तेजी से बुनियादी ढांचा बनाने की दिशा में काम करते हुए शहर में यह एक दुर्लभ तरह की उपलब्धि है। एलएमआरसी के एमडी केशव कुमार ने बताया कि ‘गोमती’ ने 23 जनवरी को भूमिगत सचिवालय मेट्रो स्टेशन शाफ्ट में एक सुरंग बनाने के लिए अपना अभियान शुरू किया था। अब उसने लगभग छह महीनों में एक किमी की सुरंग को पूरा कर लिया है। अब इस टीबीएम को भूमिगत सचिवालय मेट्रो स्टेशन की दूसरी तरफ ले जाया जाएगा जो कि हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन की ओर अपने सुरंग शुरू की जाएगी। एलएमआरसी के लिए हज़रतगंज में मेट्रो का भूमिगत निर्माण कराना काफी कठिन है, फिर भी जिस तेज़ी से कार्य हो रहा है उसके लिए एलएमआरसी ने लखनऊवासियों का धन्यवाद् किया है। अभी सचिवालय से हज़रतगंज का कार्य हो रहा है, उसके बाद ये लाइन हुसैनगंज तक जाएगी। हुसैनगंज से हज़रतगंज तक की दुरी साढ़े तीन किलोमीटर की है।

SI News Today

Leave a Reply