Friday, March 29, 2024
featuredउत्तर प्रदेशलखनऊ

महंत देव्यागिरी ने पुलिस लाईन मे पुलिस कर्मियों को बाँधी राखी

SI News Today

लखनऊ: भाई बहन के पवित्र रिश्ते का त्यौहार रक्षा बंधन देश भर में भाई की कलाई पर बहने राखी बांध कर मनाती है। लखनऊ में भी बहनो ने अपने भाइयो की कलाई पर राखी बंधी वही तमाम पुलिस वाले जिन पर लोगो की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है वो पुलिस के जवान जो अपनी बहनो से राखी बंधवापने से महरूम रहतेब है उन्हें मनकामेस्वर मंदिर की महंत देव्यागिरी ने पुलिस लाईन जाकर पुलिस कर्मियों की कलाई पर राखी बाँधी। रक्षाबंधन पर सभी बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांध कर अपनी रक्षा का भाइयो से वचन लेती है देश भर में इस दिन बहने अपने भाइयो की कलाई पर राखी बांधती है तो भाई भी बहनो को उपहार देकर बहनो को ख़ुशी देने की कोशिश करते है दूर दराज़ रहने वाली बहने भाइयो का इंतजार करती है की बहने अपने भाइयो की कलाई पर राखी बांधकर इस त्यौहार को मनाती है वही तमाम ऐसे लोग भी है जी पर लोगो की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है तमाम पुलिस के जवानो पर जो लोगो की हिफाजत में लगे रहते है और इसके चलते वो लोग तमाम त्यौहारों में अपने परिवार वालो के साथ त्यौहारों में शामिल नहीं हो पाते लखनऊ के प्राचीन मनकामेश्वर मंदिर की मेहनत दिव्या गिरी ने लखनऊ पुलिस के जवानो की कलाई पर राखी बाँधी और बहन की कमी को पूरी करने का प्रयास किया।

लखनऊ पुलिस लाइन जाकर मेहनत दिव्या गिरी ने तमाम पुलिस के जवानो की कलाई पर राखी बाँधी और आशीर्वाद दिया। इस मौके पर मंदिर के तमाम भक्तो ने इन पुलिस कर्मियों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी बहनो से मिलपाने की कमी का अहसास नहीं होने दिया इस मौके पर ब्रह्म कुमारी आश्रम से आई बहनो ने भी तमाम पुलिस कर्मियों की कलाई पर राखी बाँधी जो नौकरी पर होने के चलते दूर दराज अपनी बहनो से राखी बंधवा पाने से महरूम रहे उन्होंने इसकी सराहना की। आज के दिन जहाँ तमाम बहने साल बाहर इन्तजार के बाद इस भाइयो की कलाई पर राखी बांधकर अपनी रक्षा का वचन लेती है साथ तमाम भाई अपनी बहनो को तमाम तोहफे देकर इस दिन को भाई और बहन के पवित्र रिश्ते के साथ मनाते है वही तमाम ऐसे लोग जो नौकरी पर होने के चलते या अन्य वजहों से इस दिन अपनी बहनो से राखी बंधवा पाने में महरूम रहते है ऐसे में इस तरह के प्रयास सराहनी है।

SI News Today

Leave a Reply