Friday, March 29, 2024
featuredउत्तर प्रदेशलखनऊ

विश्व स्तनपान सप्ताह के मौके पर कमान अस्पताल में हुआ समारोह

SI News Today

लखनऊ: छावनी स्थित मध्य कमान अस्पताल में चल रहे विश्व स्तनपान सप्ताह का सोमवार को समापन हो गया। इस मौके पर लखनऊ सैन्य स्टेशन में रहने वाली माताओं को स्तनपान के प्रति जागरूक करने के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह में सेना के बाल रोग विशेषज्ञ कर्नल आरके सिंह ने कहा कि माताओं को अपने शिशुओं को छह से आठ महीने तक स्तनपान कराना चाहिए। इसके लिए परिवार का सहयोग भी जरूरी है, तब ही बच्चा शारीरिक और मानसिक रूप से चुस्त होगा। स्तनपान से शिशुओं को होने वाले लाभ की सही जानकारी भी उनको दी जानी चाहिए, जिससे शिशुओं को उचित मात्रा में पोषक तत्व मिल सके। मध्य कमान अस्पताल की कमांडेंट मेजर जनरल विभा दत्ता ने स्तनपान को प्रोत्साहित करने के लिए परिवारों में आपसी तालमेल और समाज की भूमिका पर प्रकाश डाला। एसजीपीजीआइ की वरिष्ठ बाल विशेषज्ञ डॉ. पियाली भट्टाचार्य ने भी स्तनपान के बारे में जानकारी दी। वहीं मिलिट्री नर्सिग अधिकारियों ने स्तनपान के महत्व को दर्शाते हुए एक लघु नाटक का मंचन किया, जबकि मध्य कमान की ओपीडी और वार्डो में स्तनपान की जानकारी वाला वीडियो दिखाया गया।

SI News Today

Leave a Reply