Saturday, April 20, 2024
featuredदेश

सातवें महीने में गर्भपात करा रही थी 19 साल की लड़की, हुई मौत

SI News Today

हैदराबाद में एक 19 साल की इंजीनियरिंग छात्रा की एक प्राइवेट नर्सिंग होम में गैरकानूनी तरीके से गर्भपात कराने के दौरान मौत हो गई। वह 7 महीने की गर्भवती थी। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत के बाद डॉक्टर गिरीजा रानी और बॉयफ्रेंड मधु एस (21) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। फिलहाल दोनों को कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक लड़की अपने बॉयफ्रेंड के साथ 5 अगस्त को गर्भपात कराने अनुषा मैटरनिटी हॉस्पिटल एंड नर्सिंग होम गई थी। डॉ. रानी ने इस प्रक्रिया के लिए 20 हजार रुपये की मांग की थी। वनस्थलीपुरम पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर धरावत विजय ने टीओआई से कहा कि उसे भर्ती करते वक्त एक गोली दी गई थी, जिसके बाद भ्रूण का गर्भपात किया दया। लेकिन लड़की को बहुत ज्यादा ब्लीडिंग हुई और वह बेहोश हो गई। इसके बाद डॉक्टर ने उसके बॉयफ्रेंड से कहा कि उसे दूसरे अस्पताल में भर्ती कराना होगा। लेकिन वहां उसे ‘लाया हुआ मृत’ घोषित कर दिया गया।

इसके बाद सोमवार को उसका शव ओस्मानिया अस्पताल में पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने यह पता लगाने के लिए जिला स्वास्थ्य अधिकारी (डीएमएचओ) का भी रुख किया है कि अस्पताल के पास गर्भपात करने के लिए जरूरी सर्टिफिकेट हैं या नहीं। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि क्या डॉक्टर ने इस प्रक्रिया को करते वक्त इंडियन मेडिकल काउंसिल के नियमों का उल्लंघन तो नहीं किया। पुलिस ने बताया कि लड़की इब्राहिमपतनम में इंजीनियरिंग कॉलेज में सेकंड ईयर की स्टूडेंट थी और वह डीएन रेड्डी नगर में एक प्राइवेट हॉस्टल में रहती थी। एक साल पहले वह अपने फोटोग्राफर बॉयफ्रेंड से एक फंक्शन में मिली थी। इसके बाद दोनों रिलेशनशिप में आ गए। लड़की के माता-पिता को उसकी प्रेग्नेंसी या अस्पताल में भर्ती होने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

SI News Today

Leave a Reply