Thursday, April 18, 2024
featured

टेस्ट मैच में हार्दिक पांडया ने बनाया ये यूनिक रिकॉर्ड…

SI News Today

रविवार (13 जुलाई, 2017) को भारतीय टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांडया ने विरोधी टीम श्रीलंका के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। पांड्या ने टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया। 86 गेंदों में पांड्या के शतक ने कई नए रिकॉर्ड भी बनाए। टेस्ट में उनका ये पहला शतक था। पारी में उन्होंने छह छक्के और छह चौके मारे। टेस्ट में भारत की तरफ से लगाया ये पांचवं सबसे तेज शतक है। भारत की तरफ से इससे पहले सबसे तेज शतक कपिल देव (74 गेंद), मोहम्मद अजहरुद्दीन (74 गेंद), वीरेंद्र सहवाग (78 गेंद) और शिखर धवन (85 गेंद हैं) कपिल देव एक बार 86 गेंदों में भी शतक लगा चुके हैं। गौरतलब है कि पांडया ने पारी के दौरान एक ओवर में 26 रन भी बनाए। जोकि टेस्ट क्रिकेट में किसी भी भारतीय खिलाड़ी का रिकॉर्ड है। उन्होंने मालिंडा पुष्पकुमारा की ओवर में ये रिकॉर्ड बनाया। इस ओवर में उन्होंने तीन छक्के और दो चौंके मारे। गौरतलब है कि पांड्या आठवें नबंर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे। और इस पायदान पर भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए भी ये टेस्ट में सबसे तेज शतक है।

जानकारी के लिए बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में ओवरऑल सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम के नाम है। उन्होंने करियर के आखिरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज 54 गेंदों में शतक ठोक दिया था। वहीं टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के नाम है। जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज रॉबिन पीटरसन के ओवर में 28 रन बनाए। इस ओवर में लारा ने चार चौके और दो छक्के मारे थे। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज बैली भी टेस्ट मैच के एक ओवर में 28 रन बना चुके हैं। जिन्होंने साल 2013-14 में इंग्लैंड के खिलाफ जेम्स एंडरसन के ओवर में ये रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 3 छक्के, 2 चौके और 2 रन लिए थे।

SI News Today

Leave a Reply