Friday, April 19, 2024
featuredउत्तर प्रदेशलखनऊ

आजम खां ने गोरखपुर हादसे पर कहा- कि बेऔलाद लोग औलाद खोने का दर्द क्या जाने..

SI News Today

लखनऊ: बाबा राघवदास (बीआरडी) मेडिकल कालेज में मासूमों की मौत पर बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह टिकैत ने गोरखपुर मेडिकल कालेज का जायजा लिया और आक्सीजन की कमी होने पर सवाल उठाया। उधर आजम खां ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि बेऔलाद लोग औलाद खोने का दर्द नहीं जानते। राकेश टिकैत ने इंसेफ्लाइटिस वार्ड में मरीजों के परिवारीजन से बात की। टिकैत ने कहा कि मेडिकल कालेज जैसे उच्च चिकित्सा संस्थान में आक्सीजन की कमी हो जाना बड़ी लापरवाही है। यह अपराध की श्रेणी में आता है, इसलिये जिम्मेदार दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। टिकैत ने कहा कि जब मुख्यमंत्री के शहर के मेडिकल कालेज में इतनी बड़ी घटना हो गई तो अन्य शहरों में बेहतर हालात की उम्मीद कैसे की जा सकती है।

बच्चों की दरिंदगी से हत्या बड़ा पाप
सपा नेता आजम खां ने गोरखपुर कांड को लेकर फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा और कहा कि जिनके कोई औलाद नहीं, वे उनके खोने का दर्द क्या जानेंगे। यह मासूमों की हत्या है। पूर्व मंत्री ने मीडया से बातचीत में कहा कि गरीबों के बच्चों को धोखा देकर उन्हें तड़पाकर, बेदर्दी और दरिंदगी से मौत दी जाए तो इससे बड़ा पाप क्या हो सकता है। जो लोग यह कह रहे हैं कि हमसे ज्यादा बच्चों को चाहने वाला कौन है? तो पहले वो बच्चे के बाप बनें। बच्चे वाले बनें। यह बहुत जघन्य अपराध है। यह गुनाह काबिले माफी नहीं है। न जमीन वाले माफ कर सकते हैं और न ही आसमान वाला माफ करेगा। इसमें न धर्म है, न जाति है, न राजनीतिक दल। न हमारी ओर से कोई कटाक्ष है। फरिश्ते हैं, इस उम्र के बच्चे। इन्हें अहसास ही नहीं कि वो कौन हैं और कहां हैं। उनका न कोई धर्म है और न जाति। कोई विचारधारा भी नहीं है। वे सिर्फ बच्चे हैं।

SI News Today

Leave a Reply