Friday, March 29, 2024
featuredउत्तर प्रदेशलखनऊ

उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में पहुंचा स्वाइन फ्लू…

SI News Today

लखनऊ: प्रदेश के बड़े शहरों से स्वाइन फ्लू का वायरस अब छोटे शहरों की ओर बढ़ चला है। करीब दो हफ्ते के भीतर यह वायरस 14 और जिलों में पहुंच गया है। बुधवार तक प्रदेश के 48 जिलों में पांव पसार चुके स्वाइन फ्लू की चपेट में अब 893 लोग आ चुके हैैं, जिनमें से 31 की मौत हो चुकी है। बीमारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों में एसेंबली से बचने की सलाह भी दी है।

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य प्रशांत त्रिवेदी बताते हैैं कि स्वाइन फ्लू अब संक्रमित व्यक्तियों के जरिये एक से दूसरे में पहुंच रहा है। उन्होंने इससे बचने के लिए सतर्कता अपनाने को कहा है। इसमें हाथ मिलाने और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी गई है। इसी तरह स्कूलों की एसेंबली में बच्चों के एक साथ एकत्र होने से भी संक्रमण का खतरा है। प्रमुख सचिव ने सरकारी न निजी स्कूलों को एसेंबली न आयोजित करने का मशवरा दिया है।

मुफ्त मिलेगा स्वाइन फ्लू मास्क
स्वाइन फ्लू के मरीज तक पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग उसके परिवारीजनों को एन-95 मास्क निश्शुल्क देगा। साथ ही आसपास के घरों और मुहल्ले में भी लोगों को साधारण मास्क मुफ्त दिए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बुधवार को बताया कि ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ और मेरठ सहित कुछ अन्य बड़े जिलों में स्वाइन फ्लू के ज्यादा मरीज मिल रहे हैैं। मंत्री ने सभी अस्पतालों में स्वाइन फ्लू की दवाओं की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश प्रदेश के सभी सीएमओ व सीएमएस को दिए हैं।

अगस्त में ऐसे बढ़ा प्रकोप

तारीख जिले मामले मौतें

3 34 175 9

4 36 191 10

5 37 213 10

6 38 298 13

8 39 335 13

9 40 385 13

10 43 468 14

11 45 546 19

12 47 640 19

13 47 695 21

14 47 718 26

SI News Today

Leave a Reply