Thursday, April 18, 2024
featuredलखनऊ

निर्माणाधीन ईमारत की दीवार गिरने से काम कर रहे मजदूर दबे, एक की मौत…

SI News Today

लखनऊ: लखनऊ के अलीगंज में हुए एक दर्दनाक हादसे में निर्माणाधीन ईमारत की दीवार गिरने से उसके मलबे में दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई। घटना के पीछे की जो वजह निकलकर सामने आई है उसमे बिल्डर और ठेकेदारों की घोर लापरवाही है। न तो बिल्डरो पर नकेल लगी और न ही ठेकेदारों की मनमानी पर रोक लगी। जिन वायदों और दावों को लेकर भाजपा ने प्रदेश में सरकार बनाई वह अब जमीदोज हो चुके है। अवैध इमारतों के बनने का सिलसिला अभी भी जारी है और ठेकेदारों की मनमानी भी बदस्तूर उसी तरह है जैसे पूर्व की सरकारों में था।

इन्ही ठेकेदारों की लापरवाही ने लखनऊ में दो मजदूरों की जान ले ली। मामला लखनऊ में थाना अलीगंज के सेक्टर E इलाके की है। यहाँ एक नियमो के विपरीत एक बिल्डिंग का निर्माण हो रहा था। गलत तरीके से नीव खुदाई के काम में मजदूर लगे हुए थे तभी एक दिवार भरभरा कर काम में लगे मजदूरों पर गिर गई। दर्दनाक हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई। जाँच में ठेकदार की लापरवाही सामने आई है। मृतक मजदूर की पहचान राजाराम तिवारी और कल्लू के रूप में हुई है। सीओ अलीगंज डॉक्टर मिनाक्षी ने भी बताया कि घटना लापरवाही का परिणाम है और ठेकेदार की भूमिका की जाँच की जा रही है। –

SI News Today

Leave a Reply