Saturday, April 20, 2024
featuredउत्तर प्रदेशलखनऊ

योगी सरकार: सरकारी मेडिकल कॉलेजों के बजट में 50 प्रतिशत तक की कटौती..

SI News Today

लखनऊ: गोरखपुर के बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में हुई बच्चों की मौतें पूरे भारत में सुर्खियों में छाई हुई है वहीं दूसरी तरफ योगी सरकार ने सरकारी मेडिकल कॉलेजों का बजट 50 प्रतिशत तक घटा दिया है। गौरतलब है कि इसी मद में बीआरडी मेडिकल कॉलेज जैसे राज्य के अन्य मेडिकल कॉलेजों को पैसे आवंटित होते हैं।

ऐसे ही 14 मेडिकल कॉलेज और उनके स्टाफ के लिए 2016-17 में जहां 2,344 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया था उन्हें 2017-18 के लिए घटाकर 1,148 करोड़ रुपये कर दिया गया है। ध्यान देने लायक बात है कि

इसी कटौती के तहत बीआरडी मेडिकल कॉलेज को 2016-17 में जहां 15.9 करोड़ रुपये मिले थे, 2017-18 में इसे घटाकर 7.8 करोड़ रुपये कर दिया गया। यहां तक कि मशीन और उपकरण के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज का तीन करोड़ रुपये का बजट था जो 75 लाख कर दिया गया है।

इतना ही नहीं, पूरे राज्य के मेडिकल कॉलेजों का बजट कम किया गया है। उदाहरण के तौर पर कानपुर मेडिकल कॉलेज का बजट 15.9 करोड़ रुपये से घटाकर 3.30 करोड़ रुपये कर दिया गया। इसके अलावा इलाहाबाद मेडिकल कॉलेज का बजट भी 15.9 करोड़ रुपये से कम कर 4.20 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

SI News Today

Leave a Reply