Friday, March 29, 2024
featuredलखनऊ

लखनऊ: आतंकी छ‌िपे होने की सूचना पर एसटीएफ ने की नकाबंदी..

SI News Today

लखनऊ: लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अचानक एक कॉल सेंटर में आतंकी छिपे होने की सूचना के हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही एसटीएफ और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी शुरू कर तलाशी ली तो मामला फर्जी निकला। एसएसपी दीपक कुमार ने बताया क‌ि आतंकी सूचना मिलने की सूचना पर कॉल सेंटर की तलाशी ली गई हालांकि यह कोई एनकाउंटर नहीं है।जानकारी के अनुसार लखनऊ में लोग आजादी का जश्न मना रहे थे। तभी चिनहट थाना क्षेत्र स्थित द क्वांटम वर्ल्ड कॉल सेंटर में आतंकी के छ‌िपे होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर एसटीएफ के डीआईजी एडीजी जोन अभय प्रसाद एसटीएफ लखनऊ, एसएसपी लखनऊ सह‌ित क्राइम ब्रांच और सर्व‌िलांस टीम भी च‌िनहट स्थ‌ित इस कॉल सेंटर तक पहुंचीं। एसटीएफ की टीम ने कॉल सेंटर की घेराबंदी की। तलाशी लेने के बाद यहां सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिए गए।

पुलिस टीम की जांच के बाद सूचना फर्जी न‌िकली। इसी बीच कॉल सेंटर में आतंकी होने और एनकाउंटर की अफवाह शहर में फैल गई। हालांकि एसएसपी दीपक कुमार ने किसी भी तरह के एनकाउंटर की बात से इंकार क‌िया। उन्होंने बताया क‌ि कुछ इनपुट म‌िले थे ज‌िनके आधार पर जांच की गई है। वही लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार ने कहा, ‘कुछ स्थानीय लोगों ने 5-7 असलहा धारियों को देखा था, जिसके बाद संदिग्ध आतंकियों की सूचना दी गई थी, लेकिन आतंकी होने के कोई सबूत नहीं मिले हैं।उन्होंने बताया कि जांच के बाद डॉग स्क्वायड और एसटीएफ टीम वापस चली गई।फिरहाल पुलिस बिल्डिंग मालिक से पूछताछ करे गी,साथ ही पुलिस ने मौके से कई बंदूके हॉटडिश और कई दस्तावेज कब्जे मे लेलिया है

SI News Today

Leave a Reply