Friday, April 19, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

यूपी: मुजफ्फरनगर में बड़ा ट्रेन हादसा,6 डिब्बे पटरी से उतरे..

SI News Today

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में ट्रेन हादसा हुआ है। हादसा खतौली के पास हुआ है। खबर के अनुसार 6 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इसके अलावा एक डिब्बा दूसरे डिब्बे के ऊपर भी चढ़ गया। ट्रेन पुरी से हरिद्वार जा रही थी। हादसे में 30-40 यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। जबकि हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। इस ट्रेन को 9 बजे हरिद्वार पहुंचना था। अभी तक रेलवे ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है कि हादसा किस वजह से हुआ है। हालांकि दुर्घटना में आतंकी हमले की भी जांच की जा रही है। वहीं राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। फिलहाल कोशिश की जा रही है कि घायलों की मदद की जा सके। घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घायलों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

सूचना पर मुजफ्फरनगर के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी राहत टीमों के साथ मौके पर पहुंचकर बचाव में जुट गए हैं। मेरठ से भी टीमें मौके पर भेज दी गई हैं। बता दें कि पिछले एक साल में उत्तर प्रदेश में कई ट्रेन हादसे हो चुके हैं। नवंबर 2016 में उत्तर प्रदेश के कानपुर के पास इंदौर-पटना एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। इस बड़े हादसे में  130 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और 180 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

SI News Today

Leave a Reply