Wednesday, April 17, 2024
featured

एक्ट्रेस अंजलि आनंद ने बयां किया अपना दर्द…

SI News Today

अभिनेत्री और मॉडल अंजलि आनंद ने कहा कि मनोरंजन और ग्लैमर उद्योग में अब भी मोटे लोगों को स्वीकार नहीं किया जाता है। लैक्मे फैशन वीक विंटर/ फेस्टिव 2017 में वेंडेल रॉड्रिक्स के प्राइमेरो संग्रह के लिए रैंप पर चलने वाली अंजलि ने कहा कि करियर की शुरुआत में उन्हें काम ढूंढ़ने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत दुख की बात है कि भारत में हमारे पास प्लस साइज मॉडल नहीं हैं। मोटे लोगों को मॉडलिंग या अभिनय में उतना काम नहीं मिलता जितना सामान्य लोगों को मिलता है। ग्लैमर उद्योग में काम ढूंढ़ना मुश्किल है।’’

अंजलि के मुताबिक, ‘‘मैंने जब मोटापे के साथ मॉडलिंग शुरू की थी, मैंने हमेशा सोचा था कि मुझे इस देश में काम नहीं मिलेगा। लोगों ने मुझे पोस्टरों पर देखा और वह अचंभित हुए। लोगों के लिए पोस्टर पर मोटी लड़की को स्वीकार करना मुश्किल होता है। मुझे लगता है कि हम जो हैं उसके लिए हमें खुश होना चाहिए। हम जो पहने उसमें हमें सहज होना चाहिए।’’ हालांकि वह खुश हैं कि अब यह सोच धीरे-धीरे बदल रही है और उनके टीवी धारावाहिक ‘‘ढाई किलो प्रेम’’ के बाद से चीजें उनके लिए बेहतर हो गईं। रोड्रिक्स के संग्रह ने सफेद रंग के साथ शुरूआत करके उस नियम को तोड़ा है जिसमें सफेद रंग को लंबे समय तक मोटे लोगों के लिए प्रतिबंधित माना जाता रहा है।

उल्लेखनीय है कि अंजलि उस वक्त सुर्खियों में आई थीं जब उन्होंने ‘ढाई किलो प्रेम’ के लिए वजन बढ़ाने से साफ इनकार कर दिया था। डेब्यू शो ‘ढाई किलो प्रेम’ के लिए शो के निर्माताओं ने अंजलि को और वजन बढ़ाने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। अंजलि का वजन उस वक्त 108 किलो था और वे इससे ज्यादा वजन बढ़ाने के लिए तैयार नही थीं। यह शो दो ऐसे लोगों की कहानी है जो खुद मोटे हैं लेकिन अपने जीवनसाथी में कई सारी खूबियां चाहते हैं

SI News Today

Leave a Reply