Friday, March 29, 2024
featuredमध्यप्रदेश

प्रवास के आखिरी दिन आदिवासी के घर भोजन करने पहुंचे अमित शाह…

SI News Today

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का रविवार को तीन दिवसीय प्रवास का आखिरी दिन है। वह रविवार को सेवनियां गौड़ गांव में आदिवासी कमल सिंह के घर दोपहर का भोजन करेंगे। कमल के घर में शाह के आगमन को लेकर जोरशोर से तैयारियां जारी हैं।

राजधानी के करीब स्थित सेवनियां गौड़ गांव में रहने वाला कमल सिंह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। वह आज बहुत खुश है। उसका कहना है कि उसके घर आज अमित शाह दोपहर का भोजन करने आ रहे हैं। उनके भोजन के लिए बाटी और दाल जैसे व्यंजन बनाए जा रहे हैं।

कमल सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि जब से उसे अमित शाह के आने की सूचना मिली है, तब से उसकी खुशी का ठिकाना नहीं है। उसे तो लगता है कि आज उसके घर भगवान आ रहे हैं। इसके लिए घर में खास तैयारियां की गई हैं।

ज्ञात हो कि अमित शाह जिस भी राज्य के प्रवास पर जा रहे हैं, वहां एक समय का भोजन दलित या आदिवासी के घर पर कर रहे हैं। उसी क्रम में आज उनका कमल सिंह के घर भोजन का कार्यक्रम है। अमित शाह यहां तीन दिवसीय दौरे पर आए हुए हैं।

यहां उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि मोदी सरकार ने तीन साल में देश के प्रति न केवल दुनिया का नजरिया बदला है, बल्कि आम आदमी की जिंदगी में भी बदलाव लाया है। यही कारण है कि जब भी राजनीतिक इतिहास लिखा जाएगा तो मोदी सरकार के तीन साल स्वर्ण अक्षरों में अंकित होंगे।

उन्होंने कहा, “मोदी सरकार ने तीन वर्षो के कार्यकाल में गरीब महिलाओं, गरीबों, किसानो, जवानों के हित में महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं, पाकिस्तान पर सर्जिकल स्टाइक करके अपनी ताकत का एहसास कराया। देश की विकास दर तेजी से बढ़ रही है।”

वहीं पिछले दिनों पार्टी की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 350 सीटों का लक्ष्य तय किए जाने की खबरों को नकारते हुए शाह ने कहा, “हमने मिशन 350 शुरू नहीं किया है, हम इससे आगे भी जाएंगे। हां हर सीट पर संगठन मजबूत करने का लक्ष्य जरूर तय किया है।”

राममंदिर को लेकर पूछे गए सवाल पर शाह ने कहा, “राम मंदिर के मामले में हमारा दृष्टिकोण साफ है, जब से विवादित ढांचा गिरा है, तब से लेकर आज तक हमारे सभी घोषणा पत्र में कहा गया है कि वहां राम मंदिर बनना चाहिए। जब न्यायालय का फैसला आ जाएगा या आपसी सहमति बनेगी तभी राम मंदिर बनेगा।”

SI News Today

Leave a Reply