Tuesday, April 16, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

11,499 रुपये के 3 कैमरे वाले Micromax Evok Dual Note की पहली सेल आज…

SI News Today

स्मार्टफोन बनाने वाली भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स के Micromax Evok Dual Note स्मार्टफोन को आज रात 12 बजे से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन पर पहली सेल में अच्छे खासे ऑफर मिल रहे हैं। इस स्मार्टफोन के कंपनी ने दो मॉडल लॉन्च किए थे। एक 3GB रैम के साथ और दूसरा 4GB रैम के साथ। इसके 3GB रैम वाले मॉडल की कीमत 9,999 रुपये है और 4GB रैम वाले मॉडल की कीमत 11,499 रुपये है। फ्लिपकार्ट से इस स्मार्टफोन को मात्र 999 रुपये में खरीदने का ऑफर है। इस स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर, नो कॉस्ट ईएमआई और डेटा का ऑफर दिया जा रहा है।

इसके 4GB रैम वाले मॉडल पर 10,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। मतलब इसे खरीदने के लिए कोई पुराना स्मार्टफोन देकर नया माइक्रोमैक्स डुअल नोट खरीदा जा सकता है। अगर पुराने फोन के बदले 10,500 रुपये का डिस्काउंट मिल जाता है तो इस फोन की कीमत महज 999 रुपये रह जाएगी। किसी पुराने फोन को फ्लिपकार्ट पर कितने रुपये में लिया जाएगा, इसकी पूरी जानकारी साइट पर दी गई है।

इसके अलावा इस स्मार्टफोन पर नो कॉस्ट ईएमआई का भी ऑफर है। इसे स्टेट बैंक के कार्ड यूजर अपने क्रेडिट कार्ड से 3,833 रुपये की 3 और 1,917 रुपये की छह ईएमआई में खरीद सकते हैं। वहीं इसके 3GB रैम वाले मॉडल को 3,333 रुपये की 3 और 1,667 रुपये की छह ईएमआई में खरीदा जा सकता है। इसके साथ आईडिया यूजर्स को 443 रुपये के रिचार्ज पर 84 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। साथ ही 84 दिन तक रोजाना 1GB डेटा मिलेगा।

फीचर्स: Micromax Evok Dual Note में 5.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें ऑक्टा कोर मीडियाटेक MT6750 Soc प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 3GB और 4GB रैम का ऑप्शन मिलेगा। इसकी इंटरनल मैमोरी 32GB की है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 64GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके कैमरे की बात करें तो इसके रियर में एक 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ इसमें डुअल टोन एलईडी फ्लैश दी गई है। माइक्रोमैक्स इवोक डुअल नोट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट कैमरे के साथ भी एलईडी फ्लैश लाइट दी गई है। सिक्योरिटी फीचर के तौर पर इसके होम बटन में ही फिंगर प्रिंट स्कैनर दिया गया है।

SI News Today

Leave a Reply