Thursday, March 28, 2024
featured

करियर की 50वीं फाइट में भी अजेय रहे बॉक्सर मेवेदर…

SI News Today

सुपरस्टार बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर ने शनिवार को इतिहास रचते हुए टेक्निकल नॉटआउट ओवर (टीकेओ) के साथ यूएफसी चैम्पियन कॉनोर मैकग्रेगोर को शिकस्त दे दी। लेकिन इसके लिए मेवेदर को 10वें राउंड तक संघर्ष करना पड़ा। लास वेगास में हुए मैच को द मनी फाइट नाम दिया गया था। दिलचस्प बात है कि मेवेदर की यह 50वीं फाइट थी और वह आज तक अपने प्रोफेशनल बॉक्सिंग करियर में कभी नहीं हारे हैं। बॉक्सिंग के इस वर्ल्ड चैंम्पियन ने मैच के सातवें राउंड से अपना अनुभव दिखाना शुरू किया था। इसके बाद वह कॉनोर पर हावी होते गए। 10वें राउंड तक पहुंचते-पहुंचते कॉनोर का सांसें उखड़ने लगी और बीच में ही रेफरी ने मुकाबला खत्म कर दिया। इसी के साथ मेवेदर ने यह फाइट जीत ली।

जीतने के बाद मेवेदर ने कहा, कॉनोर ने मेरी उम्मीदों के उलट बहुत अच्छा खेला। उसने कई अलग-अलग दांव दिखाए, लेकिन अंत में मैं जीता। यह हमारा गेम प्लान था कि समय लें और कॉनोर को अंत तक ले जाकर धराशायी कर दें। मैंने अपनी आखिरी फाइट के लिए सही प्रतिद्वंदी को चुना है। यह मेरी आखिरी फाइट थी। वहीं कॉनोर ने कहा, मुझे लगता है यह काफी करीबी मुकाबला था। लेकिन मैं थका होने के कारण थोड़ा सुस्त हो गया था। लेकिन उसमें ताकत काफी ज्यादा थी। मुझे नहीं पता कि मैं उनसे दोबारा कभी लड़ पाऊंगा या नहीं।

SI News Today

Leave a Reply