Tuesday, April 16, 2024
featuredदेश

झंडे का अपमान: तिरंगे की डिजाइन वाले डिब्बे में रखे जूते..

SI News Today

उत्तराखंड के अल्मोड़ा की एक दुकान से तिरंगे की डिजाइन वाले डिब्बों में 12 जोड़ी जूते बरामद किए गए हैं। स्थानीय लोग को संदेह है कि इस घटना के पीछे चीन का हाथ है। अल्मोड़ा की पुलिस अधीक्षक पी रेणुका देवी ने फोन पर पीटीआई को बताया कि एक स्थानीय दुकानदार को भारतीय झण्डे के डिजाइन वाले जूते के डिब्बे मिले, जिसने इसकी सूचना पुलिस को दी।

स्थानीय लोग कयास लगा रहे हैं कि चीन-भारत सीमा के निकट अल्मोड़ा से जूतों के डिब्बों की बरामदगी के पीछे चीन का हाथ हो सकता है। लोगों का मानना है कि डोकलाम में दोनों देशों के बीच टकराव के मध्य यह भारत को नीचा दिखाने की चीन की कोशिश हो। एसपी ने बताया कि स्थानीय दुकानदार को बृहस्पतिवार को उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर के तमन्ना फुटवियर से जूते के ये डिब्बे मिले थे। रुद्रपुर के दुकानदार ने हालांकि कहा कि उनको दिल्ली से ये माल मिला था।

उन्होंने कहा कि तमन्ना फुटवियर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है क्योंकि जूते के डिब्बे पर तिरंगे का डिजाइन भारतीयों की भावनाओं को आहत करने वाला प्रतीत होता है। एसपी ने कहा कि जूता या बॉक्स कहां से आए हैं, इसका पता लगाने का प्रयास जारी है। हालांकि संपर्क करने पर उधमसिंह नगर के एसएसपी सदानंद दाते ने बताया कि यह प्रेषित माल दिल्ली के करोलबाग स्थित संडे बाजार से भेजा गया था, जहां कम दाम पर चीनी माल उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि इस कारण जूतों के चीन में तैयार किए जाने की अटकलें लगायी जा रही हैं लेकिन इस बात के स्पष्ट संकेत नहीं है कि माल वहीं से आया है।

SI News Today

Leave a Reply