Thursday, March 28, 2024
featuredदुनिया

पाकिस्तान में बीफ बताकर बेचा जा रहा कुत्ते और गधे का मांस…

SI News Today

पाकिस्तान से एक बैहद हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है। इस वीडियों में एक महिला रिपोर्ट्स कराची के एक अवैध कसाईखाने पहुंचती है। रिपोर्टर को जानकारी होती है कि इस कसाईघर में गधे और कुत्ते का मांस बीफ बताकर बेचा जा रहा है। रिपोर्टर जब वहां पहुंचती है तो चौंक जाती है। सब जगह मरे हुए कु्त्ते और गधे की लाशें पड़ी होती हैं। रिपोर्टर की तो ये देखकर हालात ही खराब हो जाती है। जब वहां मौजूद लोगों से जब रिपोटर से पूछती है ये सड़ा हुआ मांस खिलाते हो हमें तो वहां मौजूद लोग ना नुकुर करते रहते हैं। इसके बाद मौलाना इस मांस को बिल्कुल हराम बताते हैं।

साथ ही जो लोग ये बेचकर पैसे कमा रहे हैं वो भी हराम हैं। इसके बाद रिपोटर वहां मौजूद दूसरे लोगों से भी पूछती है। इस वीडियो तारिक फतह ने शेयर किया है। पाकिस्तान में मीट का अच्छी खपत है पाकिस्तान में प्रति व्यक्ति करीब 14.7 किलोग्राम मांस की खपत जो भारत की तुलना में कहीं अधिक है। दुनिया की कुल बीफ उत्पादन के मामले में पाकिस्तान नौ वे नंबर है। दुनिया का करीब 2.95 प्रतिशत बीफ पाकिस्तान में ही होता है।

SI News Today

Leave a Reply