Friday, March 29, 2024
featuredदेशरोजगार

भर्ती: 12वीं पास वालों के लिए नौकरी पाने का बेहतरीन मौका…

SI News Today

भारतीय तटरक्षक बल में भर्तियां शुरू होने जा रही है। नाविक (जनरल ड्यूटी) पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना 24 अगस्त को जारी की गई थी। आवेदन 4 सितंबर तक जारी रहेगा। ऑनलाइन तरीके से आवेदन 4 सितंबर, शाम 5 बजे तक कर सकेंगे। इसके अलावा कई अन्य बातें हैं जो आपके लिए जानना काफी जरूरी है। तो बताते हैं आपको इसके आवेदन से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातें।

कौन कर सकता है आवेदन?
भारतीय तटरक्षक बल में नाविक पद पर भर्ती होनी है। इस पद पर आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 18-22 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं एससी/एसटी उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल की और ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल की छूट मिलेगी। उम्मीदवार 10+2 परीक्षा में 50 फीसद मार्क्स से पास होने चाहिए। इसके अलावा मैथ और फिजिक्स में न्यूनतम 50 फीसद मार्क्स होना जरूरी है। इसके अलावा एससी/एसटी उम्मीदवारों और उन उम्मीदवारों को 5 फीसद की छूट मिलेगी जो किसी ओपन नेशनल चैम्पियनशिप या इंटरस्टेट नेशनल चैम्पियनशिप जैसे, किसी स्पोर्ट्स इवेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर पहला, दूसरा या तीसरा स्थान हासिल कर चुके हों।

कैसे करें आवेदन?
वेबसाइट के जरिए आप आवेदन सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले वेबसाइट www.joinindiancoastguard.gov.in पर जाएं। ऑनलाइन आवेदन भरने की आखिरी तारीख 4 सितंबर 2017, शाम 5 बजे तक है। ऑनलाइल आवेदन भरने के लिए वेबसाइट पर जाकर “Opportunity” पर क्लिक कर प्रोसीड बटना दबाएं। उसमें जाकर Recruitment of Naviks (10+2 Entry) 01/2018 Batch पर क्लिक करें।

इसके बाद Navik General Duty पर क्लिक कर उसे सिलेक्ट करें। फिर ‘I Agree’ बटन पर क्लिक करें, आपको ‘Online Application’ नजर आएगा। इसके बाद डीटेल्स भरें। आवेदन करते समय आपके पास अपनी पासर्पोट साइज फोटो और हस्ताक्षर स्कैन्ड रूप में होनी चाहिए। तस्वीरों का फॉर्मेट .jpeg होना चाहिए। ध्यान रखें की आपकी तस्वीर का साइज 10 kb से 40 kb के बीत और हस्ताक्षर की तस्वीर का साइज 10 kb से 30 kb के बीच हो। सारी डीटेल्स भरने के बाद, एक बार फिर से डीटेल्स चेक कर लें और Submit पर क्लिक करें।

SI News Today

Leave a Reply