Thursday, April 18, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

भारत में हिट हुई 20 लाख की JEEP, जानिए

SI News Today

भारत में पिछले महीने लॉन्च हुई एसयूवी Jeep Compass के लिए 8,171 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी हैं. इस SUV की एंट्री लेवल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 14.95 लाख रुपए है. इसके अलावा इसके Top-Spec मॉडल को 20.55 लाख में खरीदा जा सकता है, जिसकी डिलेवरी दिवाली के बाद से शुरू की जाएगी. बता दें कि Compass पहला ऐसा मॉडल है जिसे भारत में मैन्युफैक्चर किया गया है.

इसे 3 ट्रिम और 5 कलर वेरिएंट में पेश किया गया है. इस जीप में 1.4-लीटर मल्टीएयर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 2.0-लीटर मल्टीजेट टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन ऑप्शन में है. इस SUV में लगा पेट्रोल इंजन 162PS का पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

इसका डीज़ल इंजन 173PS का पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों ही इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. वहीं, इसके पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड DCT का भी ऑप्शन है. भारत में इसे 2-व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. 8,171 बुकिंग यूनिट की कीमत 1,570 करोड़ है.

SI News Today

Leave a Reply