Thursday, April 25, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

यूपी: सरयू नदी का जल स्तर खतरे के बिन्दु से ऊपर..

SI News Today

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सरयू नदी जल स्तर घटने के बावजूद अभी भी खतरे के बिन्दु से ऊपर है बह रही है। बाढ़ से 40 गांव के नागरिक घिरे हुए है.

सरकारी सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि सरयू नदी का जलस्तर घट रहा है. बाढ़ से अभी भी 15 गांव घिरे हैं और 20 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हैं. बाढ़ से प्रभावित 125 से भी अधिक गांवो मे जिला प्रशासन ने राहत और सहायता का काम तेज कर दिया गया है. वहां चिकित्सकों का दल भेजा गया है.

उन्होंने बताया कि सरयू नदी का जलस्तर घट रहा है, लेकिन नदी का दबाव बी डी बंधे पर बना हुआ है. कटरिया चान्दपुर बन्धे का स्लोप 40 मीटर लम्बाई मे कट रहा है बंधे को बचाने के लिए बाढ़ खण्ड कार्य के कर्मचारी जुटे हुए है.

 

SI News Today

Leave a Reply