Saturday, April 20, 2024
featuredदेशरोजगार

यहां कई पदों पर होनी है भर्ती, जल्दी करे आवेदन..

SI News Today

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (PGCIL) कई पदों पर नौकरी का मौका दे रहा है। PGCIL डिप्लोमा ट्रेनी, असिस्टेंट और जूनियर असिस्टेंट ट्रेनी ऑफिसर्स समेत कुल 81 पदों पर भर्ती करेगा। आवेदन प्रक्रिया 6 सितंबर, 2017 से ही शुरू हो चुकी है और आखिरी तारीख 20 सितंबर 2017 है। आपको विस्तार से बताते हैं की किन पदों पर भर्ती होनी है। डिप्लोमा ट्रेनी के कुल 55 पदों पर भर्ती होनी है। इनमें से 41 पदों पर इलेक्ट्रिकल, 12 पर आईटी और 2 पर इलेक्ट्रोनिक्स डिप्लोमा होल्डर्स चाहिए।

डिप्लोमा ट्रेनी को प्रतिमाह 16000 रुपये का ग्रेड पे मिलेगा। असिस्टेंट (फाइनैंस) के लिए 22 पदों पर भर्ती होनी हैं। सिलेक्ट हुए उम्मीदवार 12500 से 27500 रुपये तक प्रतिमाह कमा सकेंगे। वहीं जूनियर ऑफिसर्स ट्रेनी पद पर 5 भर्ती होनी है जिन्हें 16500 रुपये प्रतिमाह का ग्रेड पे मिलेगा। इसी तरह जूनियर ऑफिसर्स ट्रेनी (HR) समेत कई पदो पर भर्ती होनी है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और कम्प्यूटर स्किल टेस्ट के जरिए होगा। लिखित परीक्षा 23 अक्टूबर, 2017 को होगी। उम्मीदवारों की आयु सीमा असिस्टेंट पद के लिए अधिकतम 28 साल और अन्य पदों के लिए अधिकतम 27 साल होनी चाहिए। भर्ती ऑल ओवर इंडिया होनी है।

आवेदन करने के लिए आपको एप्लीकेशन फीस चुकानी होगी। 200 रुपये की एप्लीकेशन फीस असिस्टेंट पद के लिए और अन्य पदों के लिए 300 रुपये की ऐप्लीकेशन फीस देनी होगी। पेमेंट आप नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर बैंक चालान के जरिए कर सकते हैं। वहीं SC/ST/Ex-SM/PwD उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस से छूट दी गई है। 20 सितंबर तक आप ऑनलाइन आवेदन www.powergridindia.com पर जाकर कर सकते है। ऑनलाइन एप्लीकेशन के साथ आपको हार्ड कॉपी भी अपने सेल्फ अटेस्टिड जरूरी दस्तावेज के साथ बाय पोस्ट भेजने की जरूरत है। इसके लिए आपके पास 2 अक्टूबर तक का समय है। हार्ड कॉपी आप इस पते पर भेज सकते हैं। The Advertiser (PG), Post Box No. 9279, कृष्णा नगर हेड पोस्ट ऑफिस, दिल्ली – 110051। वहीं बैंक चालान के जरिए एप्लीकेशन फीस जमा कराने की आखिरी तारीख 25 सितंबर है।

SI News Today

Leave a Reply